Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) का सीएसआर विभाग बोकारो स्टील सिटी के आस पास के गांवों की महिलाओं के कौशल विकास और उनके आजीविका के अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है.
इसी सिलसिले में बोकारो स्टील प्लांट के सीएसआर विभाग द्वारा हैंडलूम एवं अन्य हैंड मेड फैब्रिक आइटम्स के उत्पादन और मार्केटिंग में लगे रांची स्थित संगठन पेस क्राफ्ट के सहयोग से तुपकाडीह, टांड बालीडीह, नरकारा, कनारी, भतुआ, श्यामपुर इत्यादि गावों के लगभग 30 महिलाओं को पेस क्राफ्ट में भ्रमण कराया गया.
जहाँ वे आसन, पुराने फैब्रिक से क्लाथ कवर इत्यादि के निर्माण विधि से अवगत हुई. यहाँ निर्मित आसन एवं क्लाथ कवर का विदेशी बाजारों में भी काफी मांग है. बीएसएल के सीएसआर विभाग द्वारा इच्छुक महिलाओं को इस क्षेत्र में आवश्यक प्रशिक्षण में सहायता किया जाएगा जिससे वे रोजगार के ऐसे अवसरों का लाभ उठा सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर आत्मनिर्भर बन सके.