Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में राजश्री बनर्जी ने हाल ही में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यभार संभाला। बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में उन्होंने यह पद ग्रहण किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सफर की शुरुआत से नेतृत्व तक
बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत दुर्गापुर स्टील प्लांट में बतौर प्रबंध प्रशिक्षु (प्रशासन) की। उन्होंने विपणन विभाग, प्रबंध निदेशक सचिवालय, और कार्मिक विभाग में विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया। वर्ष 2019 में उनका स्थानांतरण राउरकेला स्टील प्लांट में हुआ, जहां उन्होंने मानव संसाधन विभाग को नई दिशा दी।
नेतृत्व में नवाचार और अनुभव
राउरकेला स्टील प्लांट में उनके नेतृत्व में कार्यबल विकास, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव हुए। मुख्य महाप्रबंधक (एचआर – लर्निंग एंड डेवलपमेंट) के रूप में उन्होंने नवाचार और प्रबंधन में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
क्या स्थानीय मुद्दों पर होगा ध्यान ?
क्या राजश्री बनर्जी बीएसएल में अपनी नई जिम्मेदारी के साथ अतिक्रमण, श्रमिकों के अधिकार, रोजगार संकट और स्थानीय विकास के जटिल मुद्दों को सुलझा पाएंगी? उनके नेतृत्व में बीएसएल को नई दिशा मिल सकती है, लेकिन सवाल यह है कि क्या वे इन महत्वपूर्ण समस्याओं पर ठोस कदम उठाकर श्रमिकों और स्थानीय लोगों को सशक्त बना सकेंगी। अतिक्रमण, रोजगार की कमी और विकास की धीमी गति जैसे मुद्दे उनके कार्यकाल में प्रमुख चुनौती बने रहेंगे। सभी की नजरें अब इस पर होंगी कि वे इन समस्याओं का समाधान कैसे करती हैं।
‘विजय या वीरगति’: श्वेता सिंह की जिद से भरा संग्राम और Bokaro की विजय यात्रा
#BokaroSteelPlant #RajshreeBanerjee #HumanResources #LocalIssues #WomenLeadership