Politics

श्वेता सिंह की जीत पर बोकारो में खुशी का माहौल, कांग्रेस समर्थकों ने बांटी मिठाई


Bokaro: झारखंड विधानसभा चुनावों में I.N.D.I.A महागठबंधन की शानदार जीत के बाद महागठबंधन समर्थकों ने जगह-जगह मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह की खुशी में सेक्टर 9 A रोड स्थित शिवाजी कॉलोनी में विशेष आयोजन किया गया।

समाजसेवी और रविदास सेवा आश्रम के अध्यक्ष संजीव कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों के बीच लड्डू बांटे और कांग्रेस की जीत को सेलिब्रेट किया। इस मौके पर लोगों ने विधायक श्वेता सिंह और संजीव कुमार पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को साझा किया।

समारोह में संत गाडगे सेवा समिति के सदस्य राम बाबू रोहित, सरदार सरबजीत सिंह, अशोक कुमार, रमेश कुमार, किरण, पंकज चौधरी, सुभाष सिंह, रोहित राज, दीपक कुमार, बबीता देवी, चंद्रमणि राम और अनिल कुमार भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर इस जीत की खुशी को साझा किया और भविष्य में और अधिक विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!