Bokaro :प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी सेल स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष सेल स्थापना दिवस को सेल एवं बोकारो स्टील प्लांट द्वारा गौरव दिवस के रूप मनाया गया। इस अवसर पर पूर्वाहन बीएसएल द्वारा मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन किया गया।
मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने सेल दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों को स्वास्थ्य शपथ दिलाई। निदेशक प्रभारी बीएसएल, उपायुक्त, राजेश सिंह तथा अन्य वरीय अधिकारियों ने तदुपरान्त गुब्बारे छोड़कर निरंतर प्रगति पथ पर बने रहने का सन्देश दिया और स्वास्थ्य दौड़ को फ्लैग ऑफ़ किया। 5 किलोमीटर दूरी के इस दौड़ में कई वरीय अधिकारियों तथा बीएसएल कर्मियों ने हिस्सा लिया।

सेल दिवस दौड़ के पश्चात निदेशक प्रभारी ने वार्षिक खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के कैलेंडर का विमोचन किया। ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी की पृष्ठभूमि में इस पूरे वर्ष एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के आह्वान के साथ खेल-कूद और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के अंत में निदेशक प्रभारी बीएसएल तथा उपायुक्त बोकारो ने ग्लोबल एक्टिव सिटी के तहत नगर के लोगों को एक्टिव व तंदुरुस्त रखने हेतु एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
यह जागरूकता वाहन नगर के सभी चौक- चौराहों एवं सभी सेक्टरों में जाकर लोगों को एक्टिव रख रखने हेतु जागरूक करेंगी। उपायुक्त ने सभी सेल दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सब को एक्टिव और फिट रहना चाहिए तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है। साथ ही कहा कि इस मौके पर सेल दौड़ का आयोजन किया है तो यह बहुत ही अच्छी पहल है।
दौड़ में शामिल विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दौड़ में प्रथम स्थान पर बीएसएल के आर एंड सी विभाग के एल सोरेन रहे जबकि दूसरे स्थान पर बीएसएल के एसएमएस 2- सीसीएस विभाग के सीबी चंद्रा तथा तृतीय स्थान पर बीएसएल के परियोजना विभाग के पंकज रहे। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपायुक्त (बोकारो) राजेश सिंह, डीआईजी (कोल्ड फील्ड रेंज) प्रभात कुमार, डीआईजी (सीआईएएसएफ, बोकारो यूनिट) एस मिश्रा, एसपी (बोकारो) चन्दन झा, उपविकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसडीओ (चास) शशि प्रकाश सिंह, बीएसएल के अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ ए के सिंह, अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) तथा अतिरिक्त प्रभार(कार्मिक एवं प्रशासन) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) डी के साहा, सीईओ(बीपीएससीएल) के के ठाकुर, संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकगण अन्य अधिकारी एवं सेल अकादमी के बच्चे उपस्थित थे।
