Bokaro: सरकारी नौकरी के आस में बैठे दसवीं पास अपरेंटिस ट्रेनिंग प्राप्त उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने झारखण्ड के बोकारो स्थित बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में अटेंडेंट सह तकनीशियन प्रशिक्षु (एसीटीटी एनएसी)- एस 1 के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
सेल द्वारा 27 अक्टूबर 2023 को जारी भर्ती विज्ञापन (Advt. No. BSL/R/2023-02) के मुताबिक रिक्तियों की संख्या 85 है। घोषित रिक्तियों में से 35 अनारक्षित है, जबकि 10 अनुसूचित जाति 22 अनुसूचित जनजाति अन्य 10 पिछड़ा वर्ग (OBC ), 8 आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS ) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसके आलावा क्षैतिज आरक्षण दिव्यांग 17 (04-OH, 01-HH, 10- VH, 02- Others) और भूपू सैनिक 12 है।
सेल-बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि –
दो वर्ष का प्रशिक्षण समाप्त होने पर नियमित ग्रेड मिलेगा। उक्त पद हेतु ऊपरी आयु सीमा दिनांक 01/05/2023 को 28 वर्ष अथवा ऊपरी आयु सीमा में अनु. जाति/ अनु. ज. जाति को 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) को 3 वर्ष एवं दिव्यांगजनों को अतिरिक्त 10 वर्ष एवं भूतपूर्व सैनिकों को आयु सीमा में नियमनुसार छूट दी जाएगी। बीएसएल इन पदों पर आवेदन आमंत्रित करता है।