बोकारो : सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन ने अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में आज धरती आबा बिरसा मुंडा की 147 वी जयंती धूम धाम से मनाया । फेडरेशन के सदस्यो ने महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक, माटीपुत्र, वीर सपूत बिरसा मुंडा जयंती के मंगल अवसर पर उन्हें माल्यार्पण कर कोटि कोटि नमन किया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।
शम्भु कुमार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य का गठन किया गया था और आज झारखंड राज्य का 22 वाँ स्थापना दिवस है, इसी दिन वीर बिरसा मुंडा के सपनों को साकार किया गया । वे वीर क्रांतिकारी थे और आजादी के आंदोलन में उनका अहम योगदान रहा है। बिरसा मुंडा ने लोगों को एकजुट कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया एवं अंग्रेज़ो के दाँत खट्टे कर दिये । इनके जीवन के संघर्ष से हम सबको देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। आज के युवा को बिरसा मुंडा के जीवनी से प्रेरणा लेना चाहिय एवं उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिय।
इस अवसर पर करतार सामंत, देवेश टूडू, होरिल हेंबरम, संजय कुमार, सनातन रजक, बाबू राम मांझी, दिलीप कुमार, दुर्गा मूर्मु, राजेश कुमार, राजेश कुमार लाकरा, शिव बहादुर राम, राकेश कुमार, पंकज दास, मुकेश कुमार, सिदार्थ सुमन, संजय अम्बेकर, प्रभाकर कुमार, चन्द्र शेखर आज़ाद, मुंजय पासवान, विजय राम, प्रवीण कुमार एवं अन्य मौजूद रहे ।