Education Hindi News

Bokaro में “स्कूल रूआर, 2024” कार्यशाला का आयोजन


Bokaro: बच्चों को स्कूल से जोड़ने की मुहिम (Back to School Campaign) बैक टू स्कूल कैंपिंग के तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला शिक्षा परियोजना बोकारो द्वारा आज दिनांक 15 जुलाई, 2024 को ” स्कूल रूआर, 2024 ” कार्यशाला का आयोजन कैंप टू स्थित न्याय सदन के सभागार में आयोजित किया गया है। 

कार्यशाला की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे के द्वारा की गई। उक्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने शिक्षा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल रूआर, 2024 सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है।

इसके तहत कल दिनांक 16 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक जिले के सभी विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा ताकि बच्चों का नामांकन और ठहराव सुनिश्चित किया जा सके। बच्चों को स्कूल से जोड़ने की सार्थक मुहिम है। हमारे सरकारी स्कूल भी किसी निजी स्कूल से कम नहीं है। यह कार्यशाला बच्चों को स्कूल में उनके नामांकन और शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है।

■ जिम्मेदारी को समुचित रूप से निभाने हेतु सामूहिक प्रयास जरूरी है-

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत 5 वर्ष से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को पुनः स्कूल में वापस लाना और नियमित अध्यापन कार्य किया जाना है। साथ ही कहा कि बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित उपस्थिति बनाए रखना एक चुनौती है।

इस जिम्मेदारी को समुचित रूप से निभाने हेतु सामूहिक प्रयास जैसे- जन प्रतिनिधि, समाज सेवी, पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंध समिति, माता समिति, अभिभावक, माता-पिता, शिक्षक एवं शिक्षा से जुड़े कर्मी पदाधिकारी एवं स्वयं से भी संस्थाओं की भागीदारी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम को सुनियोजित और संगठित ढंग से संचालित करने के लिए अभियान का उद्देश्य, लक्ष्य, क्रियान्वयन, रणनीति और एक सुस्पष्ट कार्य योजना बनाई गई है, जो विद्यालय स्तर पर आयोजित होगी।

■ अभियान में प्राइमरी स्कूल का निकटतम मिडिल स्कूल में मैपिंग करना, मिडिल स्कूल का निकटतम हाई स्कूल और हाई स्कूल से प्लस टू में मैपिंग करना-

जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने कहा कि शत प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करने, अप्रवासी, अनामांकित और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करने, पिछले वर्ष में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगले कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति की पुष्टि करने का कार्य करना है।

सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी में दर्ज करना, नियमित अनुश्रवण करना एवं नव नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना। इस अभियान में प्राइमरी स्कूल का निकटतम मिडिल स्कूल में मैपिंग करना, मिडिल स्कूल का निकटतम हाई स्कूल और हाई स्कूल से प्लस टू में मैपिंग करना और कक्षा 5 से छः, कक्षा 8 से 9 कक्षा एवं कक्षा 10 से 11 में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना और शामिल है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!