Bokaro: शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय में संचालित विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जो कमियां मिली उसे प्राथमिकता के तहत दूर करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे। डीईओ सह डीसी के निरीक्षण की बात सुन सभी कर्मियों में हड़कंप मंच गया।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सर्व प्रथम निर्वाचन कोषांग (निर्वाचन कार्यालय), ईवीएम कोषांग (जिला कल्याण कार्यालय),सामग्री कोषांग (जिला आपूर्ति कार्यालय),राजस्व कार्यालय एवं भू अर्जन कार्यालय का आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान कार्यालयों में गंदगी,बेतरतीब तरीके से रखें फाइलों, खराब पड़े ईलेक्ट्रानिक्स डिवाइस आदि को देख गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित कोषांगों-कार्यालयों के वरीय पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान को कार्यालय की साफ-सफाई 02 दिनों के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही,पुराने फाइलों को अलग-अलग रंग के कपड़ों में बांधकर सुरक्षित कार्यालय के एक हिस्से में रखने का निर्देश दिया। वहीं,10 वर्ष से ज्यादा पुरानी फाइलों को विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार निष्पादित करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने समाहरणालय की साफ-सफाई कार्य में लगे एजेंसी एवं उनके कर्मियों को समाहरणालय परिसर की अच्छी तरह से सफाई करने का निर्देश देने संबंधित पदाधिकारी को दिया। इस दौरान विभिन्न कोषांगों के कार्य संचालन/प्रगती की भी जानकारी प्राप्त की।