Bokaro Steel Plant (SAIL) Crime Hindi News

BSL प्लांट में महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के रॉ मटेरियल हैंडलिंग डिपार्टमेंट में एक महिला के शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला 30-35 वर्ष के बीच की लग रही है। उसकी डेड बॉडी टिप्पलर पॉइंट के जाली में फँसी हुई पाई गई। सेल के किरीबुरू से रेलवे वैगन से लाये गए आयरन-ओर को फ़िल्टर में पलटने के क्रम में शव मिला है। महिला कौन है, कहा की है, कैसे वहां पहुंची, हत्या है या कुछ – इन सब सवालों पर अभी तक रहस्य बना हुआ है।

अनुसन्धान कर रहे माराफारी थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह ने बताया कि प्रथम दृष्टा यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। महिला के गले पर काला गहरा निशान है जिससे यह प्रतीत होता है की उसकी गाला दबा के हत्या की गई है। या फिर यह भी हो सकता है की उसकी मौत आयरन-ओर में दब कर हो गई हो। पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही इन सब पर खुलासा हो पायेगा।

प्रभारी ने यह भी बताया कि जिस मालगाड़ी के वैगन के पलटने पर महिला का शव मिला है वह सेल के किरीबुरू से आयरन-ओर लेकर आया था। पुलिस ने महिला का फोटो सेल के किरीबुरू ऑफिस भेज दिया है। जिससे वहां लोडिंग पॉइंट में महिला के बारे में पता लगाया जा सके। वैसे महिला शादी-शुदा दिख रही है। अगर यह हत्या है, तो उसकी हत्या क्यों हुई यह आगे पुलिस अनुसन्धान में ही पता चलेगा।

बीएसएल सूत्रों के अनुसार, यह घटना सुबह पौने छह बजे सुबह रविवार की है। महिला का शव झाली में फंसा हुआ देख वहां के अधिकारियो और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने तुरंत प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। प्रबंधन ने सीआईएसएफ को इक्तला किया। सीआईएसएफ ने घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस को सुचना दी। बताया जा रहा है कि किरीबुरू से एक दिन पहले रेलवे वैगन चला था। इसलिए शव अधिक पुराना नहीं है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!