Hindi News

BSL और JIADA औद्योगिक इकाइयों के बीच सहयोग मजबूत करने को लेकर हुई बैठक, कई अजेंडे पर हुई चर्चा


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) और झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (JIADA) के तहत स्थापित MSME इकाइयों के बीच नीति निर्माण और समन्वय के लिए जिम्मेदार प्लांट स्तरीय समिति (PLC) की 50वीं बैठक सफलतापूर्वक शनिवार शाम बोकारो निवास के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की गई।

बैठक में बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश, जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति श्री और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रमुख अधिकारियो ने भाग लिया। साथ ही बैठक में जियाडा से जुड़े कई उद्यमी भी मौजूद थे।

बैठक के दौरान, कीर्ति श्री ने क्षमता और दक्षता का प्रभावी ढंग से उपयोग करके बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के साथ व्यापार के अवसरों को अधिकतम करने के लिए जियाडा उद्यमियों के महत्व पर जोर दिया। अमरेंदु प्रकाश ने भी आश्वासन देते हुए मामले पर अपने विचार साझा किए। बैठक में कई अजेंडे रखे गए जिसको डायरेक्टर इंचार्ज ने सकरात्मक ढंग से लिया।

बैठक में पिछली पीएलसी बैठक के दौरान किए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की गहन समीक्षा के साथ-साथ बीएसएल और जियाडा के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा शामिल थी।

इसके अलावा, उपस्तिथ उद्यमियों ने अपने सुझावों भी दिए। जिन पर विश्लेषण और समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विधिवत विचार किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!