Bokaro: उत्तर-पश्चिम से चल रही गरम हवा के चलते मौसम विभाग ने राज्य के बोकारो सहित 11 जिलों में रविवार से भीषण लू (severe heat wave) चलने की चेतावनी जारी की है.
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इन दिनों झुलसा रही गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, देवधर, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़ में अरिंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, बोकारो सहित पूरे राज्य में 29, 30 अप्रैल तथा एक मई को लू चलेगी और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी. राज्य के 16 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. इससे इन जिलों में भीषण गर्मी व लू की स्थिति बनी हुई है.
ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि मौसम खराब हो गया है और थोड़ी सी भी लापरवाही परेशानी खड़ी कर सकती है. ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है, साथ ही लोगों को घर से अनावश्यक जाने से बचने के लिए भी चेताया जाता है. अगर बाहर निकलना बेहद ज़रूरी हो तो बहुत ज़्यादा सावधानी के साथ निकलें.