पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में मामला बदले की भावना से प्रेरित बताया जा रहा है, जो किसी पुरानी घटना से जुड़ा हुआ है।
आरोपियों का घर में घुसना और मारपीट
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना उस समय हुई जब वह अपने घर पर थी। अचानक 10-12 लोग उसके घर में घुस आए। इन लोगों ने आते ही पीड़िता, उसकी नाबालिग बेटी और सास के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़िता और उसकी बेटी को जबरन घर से बाहर खींच लिया। इसके बाद दोनों के गले में जूते-चप्पल की माला डालकर सड़कों पर घुमाया। घटना के दौरान जब कुछ स्थानीय लोग इस शर्मनाक हरकत का विरोध करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की। जाने से पहले आरोपियों ने पीड़िता और उसकी बेटी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।