Bokaro: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने शम्भु कुमार अध्यक्ष के नेतृत्व में बोकारो शहर में शोभा यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर फेडरेशन के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
शम्भु कुमार ने कहा कि शोभा यात्रा निकालने का उद्देश्य मूलनिवासियों को विश्व आदिवासी दिवस के उद्देश्यों और महत्व से अवगत कराना और अपने अधिकारो की रक्षा करने के लिए प्रेरित करना है। आज भी कई स्वदेशी लोग अत्यधिक गरीबी, वंचन और अन्य मानवाधिकारों के उल्लंघन का अनुभव करते हैं।
भारत में जनजाति की आबादी लगभग 104 मिलियन है जो देश की आबादी का लगभग 8.6% है परन्तु आज आदिवासियों की संख्या में गिरावट आती जा रही है। आदिवासियों की घटती जनजाति को बढ़ाने के लिए और आदिवासी के अस्तित्व को बचाने के लिए ही दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, सुनील कुमार महासचिव सुनील किस्कु, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, महेंद्र राम, सुरेन्द्र कुमार, रंगलाल मांझी, नबानांदेश्वर हेम्बरम, विकाश बैठा, पंकज दास, माणिकराम मुंडा, विजय कुमार दास, महाबीर सांडिल्य, जितेंद्र कुमार, शिवबहादुर राम, मुकेश कुमार, दिनेश मांझी, दुर्गा मुर्मु, चन्द्रशेखर आज़ाद, अशोक रजक, देवेश टूडु आदि मौजूद रहे ।