Bokaro: जिले के कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर पंचायत में 35 वर्षीय पिंटू कुमार साव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात के समय उस वक्त हुई जब पिंटू घर में सो रहे थे। दो अपराधी छत के रास्ते घर में घुसे और पिंटू को दो गोलियां मारी, एक गोली उनके बाएं कनपटी में और दूसरी सीने में लगी। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
पिंटू के परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिंटू, हजारीबाग जिला ट्रेज़री में सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। वे शनिवार को छुट्टी पर अपने घर आए थे।
पिंटू के पिता सकुल साओ ने बताया कि उन्होंने रात को गोली की आवाज सुनी और दो लोगों को छत की ओर भागते हुए देखा। उन्होंने यह भी बताया कि एक दिन पहले जमीन विवाद को लेकर पंचायत हुई थी, और इस हत्या को उसी विवाद से जोड़ा जा रहा है।
एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गयी है. कई बिंदुओं पर जांच चल रही है ताकि हत्यारे की पहचान हो सके. प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। इस मामले में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।