Hindi News

Bokaro Township: सड़क चौड़ीकरण में हटाई गई दुकानें फिर से बसने के फिराक में, को-आपरेटिव सोसाइटी खिलाफ


Bokaro: शहर के बीचों-बीच हो रहे सड़क के फोर लेनिंग (कोआपरेटिव मोड से नयामोड़ बस स्टैंड) को लेकर सैकड़ो दुकानदार हटाए गए। अब जहां एक तरफ दुकानदार फिर से वही बसने का मन बनाये हुए है, दूसरी तरफ बोकारो स्टील को-आपरेटिव सोसाइटी के लोग प्रसाशन से वहां अतिक्रमण न होने की गुहार लगा रहे है। अब देखना है अतिक्रमण को लेकर प्रसाशन क्या रुख अपनाता है।

हालांकि कोआपरेटिव सोसाइटी के अनुरोध पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के संवेदक के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण किया है। पूरी स्थिति की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि दुकान हटाए जाने के बाद को-आपरेटिव सोसाइटी के अंदर कुछ अतिक्रमणकारियों ने बांस गाड़ना प्रारंभ किया है। जिसके बाद सोसाइटी के लोग प्रशासन के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे।

को-आपरेटिव सोसाइटी के पदाधिकारियों ने अपनी व्यथा बताई। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर कोआपरेटिव की बाउंड्रीवाल तोड़ दी गई है। अब जितने अतिक्रमणकारी थे वे इस फिराक में है कि को-आपरेटिव की जमीन पर फिर से दुकान लगा लें। जबकि सड़क व को-आपरेटिव के बीच की जमीन ग्रीन लैंड के रूप मैं चिन्हित हैं। नाला निर्माण के बाद यहां पौधारोपण भी होना है। सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने के स्थान को दुकानदारों ने कब्जा कर लिया था।

बताया गया कि वर्ष 2011 में उच्च न्यायालय के निर्देश पर सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया गया। इसका वीडियो बनाकर कोर्ट को दिया गया, पर जैसे ही कोर्ट ने कार्रवाई बंद की, फिर से सड़क किनारे की पार्किंग पर दुकान बस गया। प्राक्कलन के अनुसार कुल सड़क की चौड़ाई डिवाइडर, नाला को छोड़कर 21 मीटर यानी 10.5 मीटर एक तरफ होगी। सड़क के जमींन के दोनों ओर पांच-पांच मीटर वहां ठहराव की व्यवस्था होनी है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!