Hindi News

Bokaro: हवाई अड्डा के पास चल रहे बूचड़खाने 15 दिसंबर तक हटा दिए जायेंगे, झारखंड विधानसभा समिति ने कहा


Bokaro: झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के माननीय सभापति केदार हाजरा की अध्यक्षता में आज बोकारो परिसदन के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई ।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो हवाई अड्डा के अगल बगल में चल रहे बूचड़खाने को आगामी 15 दिसंबर 2023 तक अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा-

बैठक में सभापति केदार हाजरा में बताया कि बोकारो जिले से झारखंड विधानसभा में दो-तीन मुद्दे उठाए गए थे। उस मुद्दे में प्रमुख रूप से बोकारो हवाई अड्डा के अगल बगल चल रहे बूचड़खाने को अतिक्रमण मुक्त करना एवं दूसरे मुद्दे में बोकारो में मेडिकल कॉलेज का था।

उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसंबर 2023 तक उक्त अतिक्रमित जमीन को खाली करा दिया जाएगा। यह बात जिला प्रशासन ने आश्वात किया है।

बोकारो मेडिकल कॉलेज को आगामी जनवरी 2024 के अंतिम माह तक शुरू कर दिया जाएगा-  

बोकारो जिला में मेडिकल कॉलेज का निर्माण बहुत जल्द आगामी जनवरी 2024 के अंतिम माह तक शुरू कर दिया जायेगा।

कब शुरू होगी Bokaro Airport से हवाई सेवा ? केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने धनबाद सांसद को पत्र भेज किया खुलासा, पढ़े..

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री जी, अपर समाहर्ता मेनका, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में पेयजल, बिजली एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!