Hindi News

कब शुरू होगी Bokaro Airport से हवाई सेवा ? केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने धनबाद सांसद को पत्र भेज किया खुलासा, पढ़े..


Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने में हो रहे विलम्ब को लेकर गुरुवार को बड़ी खबर आई है। बोकारो से विमानो का परिचालन अगले साल शुरू हो जायेगा। लाइसेंस प्रक्रिया फरवरी तक पूर्ण होगी। पहले फेज में उड़ानों का संचालन बोकारो से कोलकाता और पटना होगा। यह बातें, केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री, ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया ने धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह को भेजे गए एक पत्र में कही है।

केंद्रीय मंत्री ने पत्र में लिखा है कि उड़ान योजना के तहत बोकारो को कोलकाता और पटना से जोड़ने वाली उड़ानों के संचालन के लिए चुना गया है। हवाई अड्डे को हवाई सेवा हेतु उपयुक्त बनाने के लिए विकासात्मक और निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।

Follow in Whatsapp by clicking: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

केंद्रीय मंत्री द्वारा लिखे गए पत्र का अंश-
“मैं आपको सूचित करना चाहूंगा कि एटीआर-72 प्रकार के विमानों के परिचालन से संबंधित निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हवाई अड्डे को लाइसेंस देने की प्रक्रिया चल रही है, जो फरवरी, 2024 तक पूरा होने की संभावना है। हवाई अड्डा तैयार हो जाने के उपरांत चयनित एयरलाइन ऑपरेटर (SAO) बोकारो को कोलकाता और पटना से जोड़ने वाली उड़ानों का संचालन शुरू कर सकता है।”

केंद्रीय मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि बोकारो हवाई अड्डे के विकास के लिए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) उड़ान, अक्टूबर 2016 में शुरू की गई थी। उड़ान योजना का उद्देश्य किफायती हवाई किराए पर देश के दूर-दराज और पहाड़ी इलाकों में कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

धनबाद सांसद ने मुख्य सचिव को कहा – विलम्ब से लोगों में रोष
सांसद पी एन सिंह ने हाल ही में झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिख यह कहा है कि एयरपोर्ट में काम की गति धीमे होने से विलंभ हो रहा है। जिससे बोकरोवासियो में रोष है। इस योजना का निर्धारित समय से काफी विलम्ब हो चूका है। अब जल्द पूरा करें ।

मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र का अंश –
“बोकारो जिला के अंतर्गत बोकारो में UDAN योजना के तहत घरेलु उड़ान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बन रहे एयरपोर्ट का काम काफी धीमी गति से हो रहा है। इस योजना के तहत राज्य सरकार को सुरक्षा, स्वास्थ और अग्निशमन जैसे बिषयों को देखना है। लेकिन अभी तक इस दिशा में काम आगे नहीं बढ़ रहा है। इस योजना के पूरा होने के लिए निर्धारित समय से काफी बिलम्ब हो चुका है। इस कारण से लोगों में इस योजना के बिलम्ब होने से रोष है।” 

(उक्त जानकारी धनबाद सांसद के मीडिया प्रभारी विद्यासागर सिंह ने दी)


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!