Bokaro: बच्चों में पायी जाने वाली जन्म जात विकृति क्लब फुट के इलाज के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH) तथा क्योर इंटरनेशनल इंडिया के सहयोग से शुक्रवार को बीजीएच के ओर्थोपेडिक्स विभाग में जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया.
उल्लेखनीय है कि क्लब फुट बच्चों में पायी जाने वाली एक जन्मजात विकृति होती है जिसमें बच्चे का पैर अंदर या नीचे की ओर मुड़ा रहता है. यदि इसका इलाज न किया जाए, तो बच्चा सामान्य रूप से चलने में असमर्थ हो सकता है. कैम्प के दौरान 12 बच्चों का पंजीकरण इलाज के लिए किया गया है.
बीएसएल के प्रवक्ता, मणिकांत धान ने बताया कि कैम्प के दौरान सुचिता लकडा (डीपीसी- क्योर), वसीम मोहम्मद(डीईआईसी मैनेजर) आर बीएसके, डॉ विपिन प्रसाद, डॉ एन डी कच्छप, डॉ बी के शर्मा, डॉ देवेन्द्र कुमार, डॉ विशाल, डॉ प्रीतपाल, डॉ प्रभात, डॉ बिरेन्द्र कुमार, डॉ सुजन विशवास इत्यादि उपस्थित थे.