Bokaro: प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना से अच्छादित चास नगर निगम क्षेत्र के स्ट्रीट वेण्डरों को स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग आनलाइन किया जाएगा। इसके लिए पांच दिवसीय शिविर (02-06 मई 2023 तक) के दूसरे दिन चास नगर निगम के नव निर्मित भवन परिसर में शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर सुबह 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक हुआ। दूसरे दिन काफी संख्या में शिविर में शामिल होकर वेंडरों ने सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग कराई।

शिविर में लाभुकों का सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग आनलाइन करने के साथ ही आहर्ता रखने वाले/छूटे हुए लाभुकों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक योजना के तहत निबंधन, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के साथ अच्छादित किया जाएगा।
शिविर में लाभुकों को अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, राशन कार्ड, जाती प्रमाण पत्र आदि का मूल एवं छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।
