Bokaro: लगातर बढ़ती भीषण गर्मी तथा लू को देखते हुए बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के संचालन अवधि में बदलाव कर पूर्वाह्न 06 : 00 से 10 : 30 कर दिया गया है। इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है। इसे सुनिश्चित करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो को जरूरी दिशा-निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि यह बदलाव लगातर बढ़ रही गर्मी व बच्चों की सेहत/सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में गर्मी के कम होने की संभावना नहीं है।
इस सर्कुलर के निकलने के तुरंत बाद बोकारो शहर के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने भी सोमवार से समय में बदलाव कर दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4 ने वेबसाइट में इसकी घोषणा कर दी है। इसके साथ में चिन्मय विद्यालय, पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, गुरु गोबिंद पब्लिक स्कूल, संत ज़ेवियरस और अन्य स्कूलों ने भी वेबसाइट, व्हाट्सप्प और मैसेज के माध्यम से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स तक बदले हुए स्कूल टाइमिंग की सुचना दें दी है।
Changed Timings of Private Schools from Monday
DPS, Sector-4: Special Summer Timings from 2nd May, 2022 till further notice. Timings for Sector IV School From 6:00 a.m. to 10:30 a.m / Timings for Sector V School ( Prep – V ) From 7:00 a.m. to 9:30 a.m / Timings for Sector V School ( Pre – Nursery & Nursery ) From 8:00 a.m. to 9:30 a.m.
GGPS, Sector-5: 5:30 am to 10:30 am.
Chinmaya Vidyalaya: From Monday 5.45 am to 10.30 am.
Pentecostal Assembly School: 6.30 to 9.30 & 7.30 to 10.30.
Adarsh Vidyalaya: From Monday 6 am to 10.30 am.
Shree Ayyappa Public School: New summer timing will be followed from 2/5/2022 (Monday).
St Xaviers School: Departure timing 9.30 am (Primary), 10.15 am (Middle) and 10.45 am (High and Plus).