Bokaro: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गुरुवार को संदिग्ध आतंकी असहर दानिश को जांच के सिलसिले में बोकारो लेकर पहुंची। दानिश को कुछ दिन पहले रांची के एक लॉज से गिरफ्तार किया गया था। टीम उसे लेकर पेटरवार पहुंची, जहां उन्होंने उतासरा स्थित महतो बीज भंडार में उसके द्वारा खरीदे गए सामान का सत्यापन किया।
11 अधिकारियों के दल के साथ बोकारो पुलिस भी रही मौजूद
दिल्ली स्पेशल सेल की टीम में लगभग 11 अधिकारी और जवान शामिल थे। उनके साथ पेटरवार थाना प्रभारी राजू मंडल और उनकी टीम भी मौजूद रही। सूत्रों के अनुसार, जनवरी 2024 में दानिश ने महतो बीज भंडार से एक किलो यूरिया खरीदा था। दिल्ली पुलिस ने इस जानकारी को मौके पर जाकर परखा। टीम ने वापसी के दौरान दानिश के घर को भी चलती हुए गाड़ी में बैठे-बैठे देखा।

बार-बार जाने वाले ठिकानों की भी जांच
पुलिस टीम ने उन सभी स्थानों की जांच की, जहां दानिश अक्सर जाया करता था। इस दौरान टीम ने जरीडीह थाना क्षेत्र के मोहनडीह का भी दौरा किया, जहां वह कई लोगों से मिला करता था। सभी ठिकानों की जांच पूरी करने के बाद पुलिस दानिश को अपने साथ वापस ले गई।
रांची से हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 10 सितंबर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने निचले बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबरेज लॉज से संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी असहर दानिश को गिरफ्तार किया था। मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए थे। दानिश मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का निवासी है।
