Bokaro: उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को सेक्टर 06 स्थित फील्ड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी., सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद उपस्थित थे। उपायुक्त ने क्रमवार अस्पताल के सभी कमरों का निरीक्षण किया। सीएसआर के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी सीएसआर के नोडल पदाधिकारी शक्ति से ली।
उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल का संचालन अविलंब शुरू करें। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ ए बी प्रसाद को योजना बनाकर कौन-कौन सी चिकित्सीय सुविधाएं यहां शुरू की जा सकती हैं और उसके लिए और क्या करना आवश्यक होगा इसकी योजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने उप विकास आयुक्त को भी इसको लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने आंख, ईएनटी, एमटीसी, गायनोलॉजिस्ट, विशेषज्ञ चिकित्सकों आदि की सेवा शुरू करने की बात कहीं। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन,नोडल चिकित्सक डॉ. एन पी सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी के गुप्ता, पंकज दुबे, कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय हो कि, इस अस्पताल भवन को सुव्यवस्थित जिला प्रशासन ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिल्टी (सीएसआर) के तहत करवाया है।