Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी ने की गई अनुपालन कार्रवाई के संबंध में बताया। उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स कमेटी (डीएमटीएफ), अनुमंडल/अंचल कमेटी (एसडी/सीएमटीएफ) द्वारा अभियान चलाकर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। साथ ही, इसे और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने राज्य प्रदूषण बोर्ड के कर्मियों को जिले में संचालित क्रशर प्लांटों का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन कमेटी को सुपूर्द करने का निर्देश दिया। क्रशर प्लांट सरकार द्वार तय मानकों का अनुपालन करें यह सुनिश्चित करने को कहा।
उपायुक्त ने चिन्हित चेक पोस्टों पर दंडाधिकारी – पुलिस टीम की प्रतिनियुक्ति करते हुए नियमित वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने रेलवे कोल साइडिंग से निर्गत कोयला की मात्रा एवं खनन विभाग द्वारा जारी चालान में दर्ज मात्रा की समीक्षा करते हुए अगली बैठक में कमेटी के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने समन्वय बनाकर अवैध खनन – परिवहन पर कार्रवाई करने का एसडीपीओ/थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, सभी अंचलाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, विभिन्न कोयला कंपनियों के महाप्रबंधक/प्रतिनिधि, धनबाद रेल मंडल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।