Bokaro: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सेल प्रबंधन के खिलाफ बीएसएल सेल (SAIL-BSL) में दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. यह हड़ताल 29-30 जनवरी को होगी. सेल (Steel Authority of India Limited), के सभी स्टील प्लांट में हड़ताल की जायेगी. यूनियनें 12 जनवरी को इस बाबत सेल प्रबंधन को नोटिस देंगी.
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आंदोलन की घोषणा ट्रेड यूनियनों की वर्चुअल बैठक में की गयी. इंटक के अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने हड़ताल का आह्वान किया। बताते चलें कि बोनस, एरियर सहित विभिन्न बकाये के भुगतान की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधीन कार्यरत स्थायी व अस्थायी श्रमिक आंदोलनरत हैं.
कर्मियों और यूनियनों का आरोप है कि अभी तक सेल प्रबंधन ने मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की है. जिसके बाद देश भर की सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर सेल प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. ट्रेड यूनियन नेताओ के अनुसार यह आंदोलन श्रमिकों के हित के लिए जरूरी है.
बताया जाता है कि हड़ताल को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का समर्थन नहीं मिल पाया है, वैसे इसे सफल बनाने के लिए स्थानीय यूनियनों से आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है, बैठक में इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस के केंद्रीय लीडर शामिल थे.
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में पिछले 14 नवंबर को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने एडीएम बिल्डिंग पर प्रदर्शन कर प्रबंधन को चेतावनी दी थी। उसके बाद लगातार 22 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्लांट के विभिन्न विभागों साथ ही साथ बोकारो जनरल अस्पताल एवं नगर सेवा भवन पर प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान चलाकर प्रबंधन को चेतावनी दी, परंतु प्रबंधन ने परवाह नहीं की।
अब बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के वर्कर्स यूनियन 29-30 की हड़ताल को सफल करने के लिए कमर कस चुके है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए गैर एनजेसीएस यूनियन से भी जुड़ने की अपील की जा रही है।