Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant में वेकेशन ट्रेनिंग करने के लिए स्टूडेंट्स अब ऑनलाइन कर सकते है अप्लाई, यह है नया तरीका


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में अप्रैल से नवम्बर माह के बीच बीएसएल तथा गैर-बीएसएल के इंजीनियरिंग/प्रबंधन/मेडिकल/पॉलिटेक्निक(एफईएस)/बी.काम /बीएससी/बीए/बीबीए/बीसीए में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अवकाशकालीन प्रशिक्षण मानव संसाधन विकास विभाग के माध्यम से आयोजित किया जाता है.

बीएसएल में डिजिटलीकरण और पेपरलेस कार्य के तहत, मानव संसाधन विकास विभाग की पहल पर सी एंड आईटी विभाग द्वारा ऑनलाइन अवकाशकालीन प्रशिक्षण विकसित किया गया है. इस मॉड्यूल में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक प्रशिक्षु आवेदन जमा करने से लेकर प्रशिक्षण पूरी होने तक की पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप कर सकते है. इसके पहले प्रशिक्षण की सभी प्रक्रियाएं मैन्युअल रूप से की जाती थीं और डेटा फीडिंग जैसी कई गतिविधियां बार दोहराई जाती थी जिसमे त्रुटियों की संभावना बनी रहती थी. मैनुअल सिस्टम में ज्यादा मैन पावर की भी आवश्यकता होती थी.

यह नया मॉड्यूल एक वेब आधारित एप्लिकेशन है जिसका डोमेन नाम https://vt.bokarosteel.in है और यह एसएपी सिस्टम से भी जुड़ा हुआ है.

मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) मनीष जलोटा, महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) नीता बा के मार्गदर्शन में तथा वरीय प्रबंधक(मानव संसाधन विकास) डी के सिंह, वरीय प्रबंधक(मानव संसाधन विकास) अमित आनंद की पहल पर मुख्य महाप्रबंधक(सी एंड आईटी) ए बंकिरा के नेतृत्व में महाप्रबंधक(सी एंड आईटी) अजीत कुमार चौधरी, सहायक महाप्रबंधक(सी एंड आईटी) मनोज कुमार द्वारा इस ऑनलाइन अवकाशकालीन प्रशिक्षण मॉड्यूल को विकसित किया गया है.

इस प्रणाली के माध्यम से पहले बैच ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. पहले बैच का प्रमाण पत्र संबंधित प्रशिक्षुओं के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे गए है. प्रशिक्षुओं के अनुसार यह प्रणाली उपयोगकर्ता के अनुकूल है इससे समय की बचत हो रही है.


Similar Posts

7 thoughts on “Bokaro Steel Plant में वेकेशन ट्रेनिंग करने के लिए स्टूडेंट्स अब ऑनलाइन कर सकते है अप्लाई, यह है नया तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!