Bokaro: पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने आज रविवार को करवाचौथ का निर्जल व्रत रखा। मान्यता ऐसी है कि करवाचौथ व्रत रखने से पति के जीवन में किसी भी तरह का कष्ट नहीं आता है। साथ ही पति को लंबी आयु की प्राप्ति होती है। बोकारो में करवाचौथ को लेकर सुहागिनों में जबरदस्त उत्साह दिखा।दिनभर महिलाये साज-श्रृंगार करने, मेहंदी लगाने आदि में बिताईं। पूरे दिन निर्जल व्रत रख शाम को भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा का पूजन किया। विधि -विधान से पूजन करते हुए करवाचौथ की कथा सुनी या स्वयं वाचन किया। चंद्रोदय शाम आठ बजे के करीब हुआ। उसी समय व्रती महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर करवा चौथ की पूजा संपन्न की और पति को देखते हुए व्रत तोड़ी।
पंडित दशरत पांडेय के अनुसार करवा चौथ के दिन व्रत रखने से व्रती महिला के पति को दीर्घायु के साथ ही उसके दांपत्य जीवन में मधुरता आती है।