Bokaro: गुरुवार को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक ने चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय समीप बने स्टेडियम का जायजा लिया। उपायुक्त – पुलिस अधीक्षक ने वहा अभ्यास कर रहें खिलाड़ियों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और इससे उन्हें हो रहे लाभ के संबंध में पूछा।
Click here to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
खिलाड़ियो ने स्टेडियम निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। कहा कि खिलाड़ियों के अनुकुल इस स्टेडियम का निर्माण कराया गया है,वह प्रतिदिन यहां विभिन्न खेलकूद का अभ्यास करते हैं।
मौके पर उपायुक्त ने स्टेडियम की रख – रखाव में तैनात कर्मी को स्टेडियम को बेहतर ढंग से संचालित करने को कहा। कहा कि इसके रख – रखाव में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो,खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो। इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्टेडियम के अंदर बढ़ी घास को देख नाराजगी जताई। उपायुक्त ने मैदान में अविलंब बढ़ी हुई घास को कटाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
स्वामी विवेकानंद अटल स्मृति उद्यान का लिया जायजा
डीसी श्री कुलदीप चौधरी – एसपी श्री प्रियदर्शी आलोक ने चंदनकियारी स्थित वन प्रमंडल द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद अटल स्मृति उद्यान का भी जायजा लिया। द्वय पदाधिकारियों ने उद्यान के सभी क्षेत्रों को देखा। उन्होंने संचालन प्रबंधन से प्रतिदिन कितने लोग आते हैं और कितना राजस्व प्राप्त होता है,इसकी जानकारी प्राप्त की। उद्यान में बने तालाब को सुदृढ़/सुसज्जित करने का निर्देश दिया। उद्यान की व्यवस्था एवं उपस्थित लोगों की संख्या देख द्वय पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।