Education Hindi News

DPS Bokaro में ‘टैगोर लैंग्वेज लैब’ का उद्घाटन, बच्चे सीखेंगे कई भाषाओं के गुर


Bokaro: बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ मूल्य आधारित ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए, जिससे कि वे संस्कारी बन सकें और उनका सर्वांगीण विकास हो। उनमें छात्र-जीवन से ही राष्ट्रीय व नैतिक मूल्यों का विकास जरूरी है, ताकि आगे चलकर वे देश का जिम्मेदार नागरिक बन सकें।’ ये बातें सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) 26वीं बटालियन के समादेष्टा कमलेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
शनिवार को डीपीएस बोकारो के 36वें स्थापना दिवस समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यालय के स्थापना दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विगत 35 वर्षों की इस विद्यालय की गौरवमयी यात्रा आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में इसने अपनी सर्वोत्कृष्ट पहचान बनाई है। यहां के बच्चे विदेशों में भी अपने विद्यालय और शहर का नाम रौशन कर रहे हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों का सदैव सम्मान करने की सीख दी। कहा कि अपने शिक्षकों का जो भी सम्मान करेगा, वह निश्चय ही महान बनेगा। श्री सिंह ने डीपीएस बोकारो की ओर से सामुदायिक विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
विद्यालय के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने साढ़े तीन दशक की शैक्षणिक उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए इस यात्रा में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों और विद्यार्थियों  के अभिभावकों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने विद्यालय की ओर से सामाजिक विकास के प्रयासों की भी चर्चा की। कहा कि निर्धन बच्चों के शिक्षार्थ 21 वर्षों से संचालित ‘दीपांश शिक्षा केन्द्र’ और समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र ‘कोशिश’ विगत 15 वर्षों से निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
हाल ही में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत ‘स्किल हब’ की भी शुरुआत की गई है। इसके पूर्व उत्सवपूर्ण माहौल में विद्यालय के कालीदास कला भवन में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन समादेष्टा, उनकी सहधर्मिणी सुषमा सिंह एवं प्राचार्य गंगवार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व स्कूल गीत सुनाए। इसके बाद केक काटा गया।
प्राइमरी विंग के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। तदोपरांत दीपांश शिक्षा केंद्र के छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री व सैनिटेशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत बर्थडे कैरोल और रंग बिरंगे गुब्बारों की सजावट ने कार्यक्रम की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया।
‘टैगोर लैंग्वेज लैब’ का उद्घाटन, बच्चे सीखेंगे कई भाषाओं के गुर

डीपीएस बोकारो के 36वें स्थापना दिवस यादगार बनाने को विद्यालय की प्राइमरी इकाई में ‘टैगोर लैंग्वेज लैब’ का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य ए.एस. गंगवार ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस लैब में माइक-हेडफोन के साथ लगभग 40 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिनमें खास तरह के सॉफ्टवेयर डाले गए हैं। बच्चे इसके जरिए अंग्रेजी और संस्कृत के साथ-साथ जर्मन व फ्रेंच भाषाओं का ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे। प्राचार्य ने कहा कि इस अत्याधुनिक लैब की स्थापना के पीछे बच्चों को हर तरह की आवश्यक भाषाओं में दक्ष बनाना है, ताकि वे वैश्विक स्तर के लिए अभी से ही तैयार किए जा सकें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!