Hindi News

स्वयं योजनाओं का लाभ लें और दूसरो को भी दें इसकी जानकारी: पीडीजे


Bokaro: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार, रांची (झालसा) के निर्देशासुनसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) – जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन चास प्रखंड के पिंड्राजोरा स्थित सर्वोदय प्लस टू विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सह डीएलएसए के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त सह डीएलएसए के उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सह डीएलएसए सदस्य चंदन झा, कुटुम्ब न्यायालय आलोक कुमार दूबे, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर अपने संबोधन में माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्त्व ने कहा कि समय-समय पर इस तरह का शिविर का आयोजन किया जाता है। इस तरह के शिविर के आयोजन का एक मात्र उद्देश्य लोगों को उनके अधिकार-सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। इसका लाभ जन-जन तक, घर-घर तक पहुंचाना है। सभी को न्याय मिले, न्यायिक सहायता – योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी गांव/प्रखंड/थाना/मंडलकारा आदि में पारा लिगल वोलेंटियर (पीएलवी) है, उनसे सहायता प्राप्त करें।

उन्होंने सड़क दुर्घाटना का उदाहरण देते हुए बताया कि मुआवजा आदि की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया जाता है। ऐसे करने से कई बार नई और समस्या उत्पन्न हो जाती है। आम जनों में जन चेतना की आवश्यकता है, सड़क दुर्घटना में वाहन का बीमा होने पर स्वतः मुआवजा देने का प्रावधान है। पंद्रह दिनों के अंदर अंतरिम एवं छह माह के अंदर पूरी मुआवजा राशि प्राप्त किया जा सकता है। माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश ने आम लोगों से स्वयं योजनाओं का लाभ लेने एवं दूसरे को भी इसकी जानकारी देने की अपील की।

मौके पर उपायुक्त सह डीएलएसए बोकारो के उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि नालसा, झालसा के निर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा वर्ष में कई बार इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग जो जागरूकता व अन्य किसी कारणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें आन स्पाट योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए योजनाओं से जोड़ा जाता है।

जिले के सभी प्रखंडों में आज मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ आहर्तापूर्ण करने वालों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला स्तरीय इस मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर में सांकेतिक रूप से परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सह डीएलएसए बोकारो के सदस्य चंदन झा ने अपने संबोधन में कहा कि न्यायिक एवं सिविल प्रशासन संयुक्त रूप से आम जनों के सहयोग के लिए तत्पर है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों के लिए प्रशासन का उनके घर तक आना है। उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करना है। सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है, इस क्रम में पुलिस विभाग द्वारा भी स्टाल लगाया गया है। आम लोग स्टाल में जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वह भी ला एंड आर्डर मामलों/केस आदि में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें।

लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया गया वितरण

जिला स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सखी मंडलों को RE. Bank Linkage एवं Revaluing fund के रूप में 16.37 करोड़ का परिसंपत्ति का वितरण किया गया। श्रम विभाग अंतर्गत मृत्यु – दुर्घटना सहायता योजना के लिए दस लाभुकों के आश्रितों को दस लाख रुपये का वितरण, नावाडीह थाना कांड सं० 67/2021 की पीड़िता को 3.00 लाख रुपए मुआवजा भुगतान, फिश रिटेकिंग कियोस्क योजना के तहत मत्स्य विभाग से 4.00 लाख रुपए का अनुदान, अनूसूचित जाति/जन जाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत कल्याण विभाग से नौ लाभुकों को कुल 2.25 लाख रुपए का वितरण, पशुपालन विभाग अंतर्गत 05 लाभुकों को बैकयार्ड लेयर योजना अंतर्गत 2.95 लाख का अनुदान वितरण, मनरेगा अन्तर्गत दीदी बाड़ी योजना के 10 लाभुकों के बीच 2.40 लाख रुपए स्वीकृति पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत दस लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण कुल लागत राशि 16.81 करोड़ रुपए, इसके अलावा चास नगर निगम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा भी लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। मौके पर उक्त योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच मंच से सांकेतिक रूप से परिसंपत्ति वितरित किया गया।

जिला एवं प्रखंड स्तरीय शिविरों में कुल 58,013 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कुल 75,76,37,733 रुपए का लाभ प्रदान किया गया।

विभिन्न स्टालों का किया गया निरीक्षण

मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त सह डीएलएसए के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सह डीएलएसए सदस्य श्री चंदन झा, कुटुम्ब न्यायालय श्री आलोक कुमार दूबे, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह आदि द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी स्टालों पर संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और आहर्ता पूर्ण करने वाले ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।

मौके पर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी/कर्मी, न्यायिक पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन डीएलएसए सचिव श्रीमती लूसी सोसेन तिग्गा/बीडीओ चास श्री मिथिलेश कुमार ने किया।

सभी प्रखंडों में हुआ शिविर का आयोजन

जिले के सभी प्रखंडों चंदनकियारी, बेरमो, जरीडीह, पेटरवार, कसमार, नावाडीह, चंद्रपुरा, गोमिया प्रखंड मुख्यालयों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक एवं योजनाओं से जोड़ा गया। संबंधित प्रखंडों के बीडीओ/सीओ द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!