Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बुधवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी अंचलाधिकारियों/थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अवैध खनन – परिवाहन पर प्रभावी अंकुश लगाने को कहा।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अंचलाधिकारी लघु/बड़े खनीज के अवैध खनन/परिवहन आदि पर अंकुश लगाने को लेकर सक्षम पदाधिकारी प्राधिकृत है। इसलिए इस तरह के मामलों पर किसी भी तरह की लापरवाही का कोई गुंजाइश नहीं है। आप सबों का दायित्व है कि अपने – अपने क्षेत्र में देखे कि कहां – क्या हो रहा है। अंचलाधिकारी/थाना प्रभारी/ एसडीओ – एसडीपीओ समन्वय बनाकर अपने क्षेत्र में अवैध खनन – परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाएं। इसमें लापरवाह अधिकारियों को बख्सा नहीं जाएगा चिन्हित कर उन पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।
उपायुक्त ने इंटर डिस्ट्रिक्ट व इंटर स्टेट बोर्डर पर चेक पोस्ट बनाने को लेकर भूमि चिन्हित करने को सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही, किन स्थानों पर चेक पोस्ट लगाने की आवश्यकता है उसे भी चिन्हित करने को कहा, ताकि वहां तत्काल कियोस्क लगाकर वाहनों की जांच – पड़ताल की जा सके। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
इससे पूर्व,जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने पिछले बैठक से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी समिति को दी। बताया कि 20 मामलों में एफआइआर किया गया है, जबकि 36 वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जब्ती की गई है। वहीं,पिछली बैठक में कोल कंपनियों को वाहनों के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया था,जिसको सुनिश्चित किया गया है।
बैठक में चास एसडीपीओ श्री पुरषोत्तम कुमार, बेरमो एसडीपीओ श्री सतीश चंद्र झा, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी/पुलिस निरीक्षक, विभिन्न कोयला कंपनियों के प्रतिनिधि, धनबाद/आद्रा रेल मंडल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।