Hindi News

मुहर्रम पर्व को लेकर संवेदनशील स्थानों पर रखें विशेष नजर, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी: DC, Bokaro


Bokaro: बुधवार को समाहरणालय सभागार में मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान विशेष शाखा द्वारा जिलों को बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने क्रमवार सभी अंचलों/थानों में शांति समिति की बैठक की जानकारी ली। सभी ने कहा कि शांति समिति की बैठक कर ली गई है। समिति सदस्यों का विवरण,समाज के सम्मानित लोगों का संपर्क नंबर आदि प्राप्त कर लिया गया है। उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों/मोहल्लों पर विशेष निगरानी रखने/सर्तक रहने को कहा। छोटी सी छोटी घटना की अविलंब सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। 

उपायुक्त ने इस बात को सुनिश्चित करने को कहा कि निर्धारित रूट एवं तय समय पर ही जुलूस निकले तथा संपन्न हो। जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग हो, आवश्यकतानुरूप सीसीटीवी/ड्रौन कैमरे से भी निगारानी की जाएगी। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। पर्व को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम के साथ अनुमंडल कंट्रोल रूम एवं अस्थायी मिनी कंट्रोल रूम भी संचालित किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के लिए जिला टीम को सक्रिय करने एवं स्थानीय स्तर पर भी इसकी निगरानी करने को कहा। वाट्स एप समूह के एडमिन एवं संबधित समूह के सदस्य बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक खबर का प्रसार नहीं करेंगे,ऐसा करने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ/सीओ/थाना प्रभारी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाले। जिले में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात है,सभी की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। दंडाधिकारी एवं पुलिस बल समन्वय के साथ प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहेंगे। उपायुक्त ने किसी भी पदाधिकारी व उनके अधिनस्थ अधिकारी/कर्मी को अवकाश पर नहीं जाने की बात कहीं।

इससे पूर्व, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने विशेष शाखा से प्राप्त इनपुट एवं बरती जाने वाली सावधानियों से सभी सिविल एवं पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया। कहा कि जुलूस में डीजे का इस्तेमाल 60 डिस्मिल से नीचे ध्वनी पर करना है। कोई भी भड़काऊ गाने का इस्तेमाल नहीं करेगा। इसके अलावा कई अन्य बातों पर विचार – विमर्श हुआ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!