Hindi News

जो बेरोजगारी को अपने गरीबी की वजह मान रहे है, इस विमला की कहानी पढ़ लें रगो में जोश आ जायेगा


Bokaro: देहाड़ी मजदुर से लखपति बनने में इस 36 वर्षीय महिला को सिर्फ दो ही चीज़ लगी और वह है ‘हौसला’ और ‘मेहनत’। बाद बाकी सब आपने आप होता चला गया। बोकारो के जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर नावाडीह प्रखंड के चिरूडीह गांव निवासी विमला देवी गौ पालन और गाय का दूध बेचकर अपनी तकदीर बदल ली। अपने परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध कर रही है।

विमला ने झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (JSPLS) से जुड़कर सीएलएफ-वीओ से ऋण प्राप्त कर नौ गाय से दुग्ध व्यवसाय की शुरुआत की। आज वह प्रतिदिन 150 -160 लिटर दुध अपने गांव व आस-पास में बेच कर वह प्रतिमाह लाखों रूपए अर्जित कर रही है। कभी आर्थिक संकट से जूझने वाली विमला अब दूध बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत हो गई है।

दूध बेचकर प्रतिमाह कर रही लाखों की कमाई
विमला देवी ने कहा कि गौ पालन के लिए जेएसएलपीएस दीदी द्वारा हमेश सहयोग प्राप्त हुआ। मेरे तीन बच्चे पति और सास – ससुर सभी साथ रहते है। समूह में जुड़ने से पहले मेरी पारिवारिक स्थिति अतिदयनीय थी। मैं और मेरे पति दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थे और साथ में बच्चों की पढ़ाई की जरूरतों को पूरा करते थे।

लेकिन इसके बावजूद हमारी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं रहती थी। इसी दौरान गांव की महिलाओं ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जेएसएलपीएस (JSPLS) की जानकारी मिली। इसके तहत मैं सखी मंडल समूह माँ अम्बे एसएचजी से जुड़ी और नियमित रूप से इसका हिस्सा बनी रही। इस दौरान मिली विस्तृत जानकारी से मैंने प्रखंड के सीएलएफ – वीओ से ऋण लेने का निर्णय लिया।

विमला ने कहा कि मुझे बतौर ऋण 5 लाख 50 हजार प्राप्त किया और इससे मैंने अच्छे नस्ल के नौ गायें ख़रीदी और इसका प्रशिक्षण लिया। आज प्रतिदिन इन गायों से 150 से 160 लिटर तक दूध उत्पादन हो रहा है। जिसे अपने गांव एवं आस -पास के गांव में बेच कर प्रतिमाह लगभग दो लाख रुपये प्राप्त हो रहा है। इसमें लागत खर्च को हटाकर अर्जित लाभ से मैं अपने परिवार का बेहतर और अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं अन्य जरूरतों को पूरा कर रही हूं।

दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी विमला
जेएसएलपीएस (JSPLS) की डीपीएम अनिता केरकेट्टा ने विमला देवी के गौ फार्म का निरीक्षण किया था। उन्होंने विमला जी के प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विमला देवी जैसी महिलाएं जिले में प्रेरणादायक कार्य कर रही है, उनसे प्रेरणा लेकर सभी को अपने जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने भी विमला के कार्यो की प्रशंसा किया है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!