Bokaro: जयंत कुमार की हत्या के विरोध में बुधवार की शाम शहर में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और नारेबाजी की। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) नगर प्रशासन भवन के गेट पर मोमबत्तियां जलाई गईं।
मृतक जयंत कुमार को याद करते हुए सेक्टर-4 स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास भावुक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। नम आंखों और बुझते दिलों के साथ बोकारोवासियों ने कैंडल मार्च निकाला, जो नगर सेवा भवन तक पहुंचा। हाथों में तख्तियां लिए लोग बार-बार यही कहते रहे “जयंत, हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल अब तक जिंदा हैं।”

कैंडल मार्च के दौरान माहौल पूरी तरह गमगीन रहा। हर कदम पर न्याय की गुहार सुनाई दी। लोगों ने जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन से भावुक अपील की कि सेक्टर-6 की सरकारी जमीन पर बने कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए, ताकि फिर किसी जयंत की जिंदगी यूं न छीनी जाए।
नगरवासियों ने एक स्वर में कहा कि बोकारो मजदूरों का शहर है, यहां खून और खौफ की कोई जगह नहीं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, युवा और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। See Video-

