Bokaro: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां रविवार को आयोजित समारोह में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बोकारो में ‘टेक्नोलॉजी सेंटर’ खोलने की मंजूरी दे दी है। यह उद्योग विभाग द्वारा संचालित होगा। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने में रोजगार सृजन करने में मददगार साबित होगा।
राज्य सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना के लिए BIADA के पास मौजा केंडुआडीह में एक रुपये के सांकेतिक मूल्य पर लगभग 20.46 एकड़ भूमि आवंटित की है। यह लगभग 250 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट होगा।
इस टेक्नालॉजी सेंटर की स्थापना से बोकारो एवं आसपास के जिलों की औद्योगिक इकाइयों को लाभ मिलेगा। साथ ही टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा डिजाइन, टेस्टिंग, टूलिंग, इनक्यूबेशन, ट्रेनिंग इत्यादि के रूप में उद्योगों को प्रत्यक्ष तकनीक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो शहर औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाता है। राज्य में स्थापित औद्योगिक संस्थानों में होने वाले नियुक्तियों में 75% नियुक्ति स्थानीय लोगों की नियुक्ति हो सके इस निमित्त राज्य सरकार ने नियम बनाया है। जल्द ही शिविर लगाकर औद्योगिक संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर इस नियम को लागू कराएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में राज्य को बेहतर दिशा देने की ओर प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है।
सीएम ने यह भी कहा कि राज्य सरकार लगभग 500 करोड़ रुपये के लागत से “कौशल विश्वविद्यालय” भी खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान युग में, प्रत्येक युवा, चाहे वह साक्षर हो या अनपढ़, में कौशल होना चाहिए। युवाओं के कौशल को निखारने के लिए सरकार राज्य में “कौशल विश्वविद्यालय” खोलने की तैयारी कर रही है। यह विश्वविद्यालय बड़ी संख्या में युवाओं को कुशल बनाने में मदद करेगा।