Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) एवं चासनाला डिस्पेंसरी के बीच टेली कंसल्टेशन एवं टेलीमेडिसिन की सुविधा चीफ मेडिकल ऑफिसर(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में तथा अधिशासी निदेशक(कोलियरीज) बी के तिवारी के सहयोग से शुरू की गई.
टेली कंसल्टेशन के दौरान चिकित्सकों ने रोगी मोना देवी से बातचीत की तथा उनके इलाज के लिए आवश्यक दवाएं लेने के निर्देश दिए. बीएसएल के कोलियरी डिवीजन में शामिल चासनाला, जितपुर इत्यादि कोलियरी में कार्यरत कर्मी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.
टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू हो जाने से अब दूर-दराज के मरीज यदि बीजीएच के विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय या परामर्श लेना चाहते हैं तो वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी गंभीर मरीज को लाने-ले जाने की व्यवस्था भी की गई है.
इस अवसर पर चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रकाश पांडे, एडिशनल सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) अनिंदो मंडल, एडिशनल सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ वर्षा घनेकर, महाप्रबंधक (टेक.सर्व) एस बनर्जी के साथ चासनाला डिस्पेंसरी के कर्मचारी जुड़े हुए थे.