Bokaro Steel Plant (SAIL)

मजदूरों के हक़ के लिए ढोल-नगाड़ों के साथ किया ऐसा प्रदर्शन की देखते रह गए लोग, JJMS की रैली रही जबरदस्त


Bokaro: जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) के बैनर तले हजारों की संख्या में इस्पातकर्मी एवं ठेकाकर्मीयों ने ढोल नगाड़े के साथ बिरसा चौक नया मोड़ से इस्पात भवन तक अपने हक अधिकार और मान सम्मान के लिए जोरदार रैली एवं प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य बी के चौधरी ने प्रबंधन एवं एनजेसीएस को सम्बोधित करते हुए कहा कि निंद से जागो और देखो कि उत्पादन और मुनाफा को उच्चतम शिखर तक पहुँचाने वालें मजदूरों के आक्रोश को देखो। उनके वेदना को समझो अन्यथा इनके उत्पादन करने बाले हाथ उत्पादन ठप भी कर सकते है।

जो वेज रिविजन जनवरी 2017 से होना चाहिए था उसे अप्रैल 2020 से करना कार्यरत या सेवा निवृत्त मजदूरों के प्रति घोर अन्याय है। जिन मुद्दों को लेकर 30 जून 2021 को पूरे सेल के साथ बोकारो के मजदूरों ने एतिहासिक हड़ताल कर एनजेसीएस के नेताओं को ताकत देने का काम किया था। उन मुद्दों को एनजेसीएस के नेताओं ने प्रबंधन के साथ मिलकर मटियामेट कर दिया।

चौधरी ने कहा कि जो ठेकेदार मजदूर प्लांट का रीढ़ है। जिनका प्लांट के उत्पादन में 90% योगदान है। उनके लिए दर्जनों एनजेसीएस की बैठक में एक बार भी मांगों को नहीं रखा गया। जो अमानवीय है। उन्होंने ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन करने, न्यूनतम मजदूरी देने, ईएल बोनस मांगने पर इंजीनियर इंचार्ज से मिलीभगत कर ठेकेदार द्वारा काम से निकाले जाने पर रोक लगाने, बीजीएच में काम कर रहे सफाई मित्रों के तरह डोर-टू-डोर कचड़ा कलेक्शन में लगे सफाई मित्रों को कोरोना भत्ता का भुगतान करने, कार्यरत और सेवानिवृत इस्पातकर्मियों को जनवरी 2017 से एरियर, रात्रि पाली भत्ता देने की मांग की।

जय झारखंड मजदूर समाज के के के मंडल ने कहा कि आन्दोलन के दौरान सस्पेंड या स्थानांतरण हुए मजदूरों को वापस इत्यादि 21 सुत्री मांगों पर अगर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले समय में यही मजदूर 30 जून 2021 की तरह प्लांट के चिमनी का धुआं बन्द करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन के सिंह, एस के सिंह, अनिल कुमार, झामुमो जिला सचिव जय नरायण महतो ,हसन इमाम, कलाम अंसारी , यू सी कुम्भकार,अभिमन्यु माँझी, राजेन्द्र प्रसाद, तुलसी महतो ,रोशन कुमार, बी एन तिवारी, जे एल चौधरी, विश्व जीत महंती, बादल कोईरी, ज्ञानि महतो, रामा रवानी, मानिक चंद शाह, कुमार ऋषी राज, ए डब्लू ए अंसारी , आशिक अंसारी,देवेन्द्र गोराई, ओ पी चौहान, सुरेश प्रसाद,अशोक कुमार, चंदशेखर,आर एन राकेश,धर्मेन्द्र कुमार, ए के सिंह, विजय कुमार शाह,ए के सिंह,शशि भूषण, राजेश चौधरी,सतेन्द्र कुमार,नसीर अहमद इत्यादि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!