Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के गिरती चिकित्सा व्यवस्था को लेकर लोगो में बढ़ रहे रोष पर आज बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) थोड़ा गंभीर हुआ। लोगो का क्रंदन बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश के चैम्बर तक पंहुचा। शुक्रवार को डायरेक्टर इंचार्ज ने बीजीएच के सभी विभाग के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट (HOD) को एक साथ अपने ऑफिस बुलाया और मीटिंग की।यह मीटिंग सिर्फ इसलिए खास नहीं थी, की डायरेक्टर इंचार्ज ने अपने कार्यकाल में पहली बार एचओडी के साथ अपने चैम्बर में मीटिंग की, बल्कि आज की मीटिंग में अमरेंदु प्रकाश ने एक-एक कर सभी एचओडी से उनके विभाग के कमियों को जाना और उसके समाधान पर चर्चा की। बीजीएच के 16-17 एचओडी बारी-बारी से डायरेक्टर इंचार्ज के सामने हुए। बताया जा रहा है कि तीन घंटे से ऊपर चली मीटिंग में डायरेक्टर इंचार्ज ने हरेक एचओडी को उनके काम के हिसाब से स्कैन कर लिया और उनके विभाग की वास्तु स्तिथि जान ली।
बताया जा रहा है कि मीटिंग के बीच-बीच में डायरेक्टर इंचार्ज ने कई बार सीनियर डॉक्टरों को मीठे शब्दों में समझा दिया की वह कार्य संस्कृति और काम के माहौल को सुधारे। बीएसएल प्रबंधन हर वह चिकित्सकीय संसाधन उपलब्ध कराने को तैयार है, जिसकी उन्हें जरुरत है। पर उन्हें रिजल्ट चाहिए। बीजीएच को लेकर लोगो की जो पीड़ा है वह कम होनी चाहिए। अब सुधार होना चाहिए। अमरेंदु प्रकाश ने बड़े ही सहज भाव में सरल और मीठे शब्दों का प्रयोग किया पर समझने वालों के लिए वह बेहद तीखे थे।
डॉक्टरों के क्राइसिस को लेकर भी डायरेक्टर इंचार्ज ने गंभीर चर्चा की। उन्होंने मीटिंग में कहा कि बीएसएल प्रबंधन जल्द डॉक्टरों और सुपर-स्पेशलिस्ट लाने के लिए रिक्रूटमेंट करेगा। पर आपलोग को इस पर भी विचार करना होगा की डॉक्टर यह अस्पताल छोड़ कर क्यों जा रहे है। कही इसका कारण अस्पताल के अंदर काम करने के बेहतर माहौल की कमी तो नहीं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर इंचार्ज ने अस्पताल के छोटी से छोटी चीज़ो को समझा और उसपर चर्चा की। अस्पताल में सकरात्मक माहौल बनाने की कोशिश की।
डायरेक्टर इंचार्ज ने बीजीएच में आने वाले मरीजों को आधुनिकतम तकनीक के साथ बेहतर उपचार की सेवा कैसे दी जा सके इस पर भी चर्चा की। अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया। मरीज को चिकित्सकों से परामर्श लेने व किसी प्रकार की जांच कराने में विलंब ना हो इसके लिए सुगम तरीके से चिकित्सा प्रणाली को लागू करने पर जोर दिया। गंभीर रोग के मरीज को बगैर देर किए उनके जीवनरक्षा पर फोकस करने को कहा।
मीटिंग में चिकित्सकों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित कई मसले पर डायरेक्टर इंचार्ज को सुझाव दिए, जिस पर वे जल्द पहल करने का भरोसा जताया। बैठक में बीजीएच के सीएमओ डा. प्रकाश पाण्डेय के साथ न्यूरो, बर्न एंड प्लास्टिक, नेफ्रो, गैस्ट्रो, शिशु रोग, जनरल सर्जरी, छाती रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग, मनोरोग, चर्म रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, कैजुअल्टी आदि विभाग के चिकित्सा प्रमुख शामिल थे।
डायरेक्टर इंचार्ज और विभागों के एचओडी के बीच हुई मीटिंग को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है। क्युकी डायरेक्टर इंचार्ज ने चंद दिनों पहले डॉक्टरों के साथ मीटिंग की थी। इतनी जल्दी फिर आज सभी एचओडी के साथ उनकी मैराथन मीटिंग को लोग अपने-अपने नजर से देख रहे है।
अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि सीएमओ डॉक्टर प्रकाश पांडेय आने वाले महीनों में रिटायर होने वाले है। बीजीएच को एक सशक्त और बहुमुखी प्रतिभा संपन्न सीएमओ की जरुरत है। बीजीएच के चिकित्सा व्यवस्था में गिरावट का एक मुख्य कारण मजबूत लीडरशिप का न होना भी है। हो न हो डायरेक्टर इंचार्ज आज के मीटिंग में सीएमओ पद के लिए उपयुक्त चेहरा तलाश रहे हो या फिर क़ाबलियत को स्कैन कर रहे हो।
A great step from respected DI sir.
डायरेक्टर इंचार्ज क़े द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम
आपको धन्यवाद
निदेशक प्रभारी द्वारा उठाया गया यह कदम एक सकारात्मक परिणाम के रूप में धरातल पर उतरेगा , ऐसा विश्वाश है ।