Bokaro: हरला थाना पुलिस ने शनिवार को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में 34 वर्षीय अजी कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इस संबंध में हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप ने बताया कि आरोपी युवक की कपड़े की दुकान है। उसी दुकान में नाबालिग लड़की पिछले 1 महीने से काम कर रही थी। इसी दौरान आरोपी उसके साथ बदतमीजी और गलत हरकत करता था। इस संबंध में नाबालिग की मां ने हरला थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि नाबालिक लड़की का बयान दर्ज किया जाएगा।