Hindi News Politics

‘फटफटिया’ ठेले पर प्रचार करने वाले प्रत्याशी ! उम्र 72 साल, 7 बार चुनाव हारे लेकिन फिर भी है खड़े, मिलें…


Bokaro: जहां एक तरफ प्रत्याशी हाई-एंड लक्जरी एसयूवी में प्रचार कर रहे है, वहीं धनबाद (Dhanbad) निर्वाचन क्षेत्र के एक निर्दलीय उम्मीदवार 72 वर्षीय केसी सिंह राज अपनी ‘फटफटिया’ वाहन में प्रचार करते दिखे। 1968 से वे सात बार मुखिया, विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन कभी जीत नहीं पाए। केसी सिंह (K C Singh Raj) लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं. बार-बार हारने के बावजूद वह चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह हर दिन नौ घंटे प्रचार करते हैं और जनता से समर्थन मांगते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान केसी सिंह (बॉक्स छाप No. 5) अपनी अजीबो-गरीब फटफटिया और अनूठे स्टाइल के चलते लोगों का ध्यान आसानी से खींच लेते हैं.

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

डीजल ‘फटफटिया’ में तब्दील केसी सिंह के ठेले में कुर्सी नहीं है, इसलिए वह प्रचार के दौरान घंटो खड़े रहते हैं. उनका अपना अंदाज है- हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए रोबोट की तरह लगातार हाथ हिलाते रहने का, कोई देखे तो देखें , कोई न देखे तो मत देखें। वह अपनी धुन में रहते है.

प्रचार के आखिरी दिन जब दूसरे प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहे थे, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी केसी सिंह अकेले प्रचार कर रहे थे. उनके साथ केवल उनका ‘सारथी’ (ड्राइवर) और पर्चे बांटने वाला एक युवक था।

उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने के बाद से वह रोजाना करीब 70 किलोमीटर की यात्रा कर इसी फटफटिया में प्रचार कर रहे हैं. वह एक स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल हैं और उनके पास स्नातकोत्तर डिग्री के साथ-साथ एलएलबी और होम्योपैथी की भी डिग्री है।

केसी सिंह ने कई सुधारों का वादा किया है, जैसे स्नातकों के लिए नौकरियां, मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना, परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार और पैरा-शिक्षकों और होम गार्ड की स्थायी नियुक्ति।

उनके घोषणापत्र में एम्स की स्थापना, किसानों के लिए समर्थन, उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए सुरक्षा, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम और एथलीटों के लिए मुफ्त खेल उपकरण शामिल हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!