Bokaro: बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 2 डी. स्थित बोकारो इस्पात प्लस टू हाई स्कूल में बने मतगणना केंद्र में मंगलवार को प्रथम चरण में हुए मतदान में प्राप्त मतों की गणना की गई। जानकारी हो कि, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण 14 मई को पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड के वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं जिला परिषद पद के लिए मतदान हुआ था।
सुबह 07:00 बजे से ही मतगणना केंद्रों पर मतगणना कर्मियों एवं पदाधिकारियों का आना शुरू हो गया था। स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री जी, सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे। वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में ससमय सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई ।
पहले दिन मतगणना के दौरान गोमिया प्रखंड क्षेत्रों में कुल 61 ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित किये गए है। उक्त सभी ग्राम पंचायत सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र भी दे दिया गया।
पंचायत का नाम — विजयी प्रत्याशी का नाम — मिले मत —निकटत्तम प्रतिद्वंदी — मिले मत
■. हुरलुंग — शर्मिला देवी – 792 — बसंती देवी — 701
■. बड़की सीधावारा — रीतलाल महतो– 547– राजेश महतो– 504
■. पचमो — राजेश रजवार– 935– लालदेव महतो– 699
■ तिलैया — चीता देवी– 595– गोमती देवी– 559
■ सियारी — राम वृक्ष मुर्मू– 581– रामकुमार सोरेन– 479
★ चुनाव परिणाम गोमिया प्रखंड पंचायत समिति सदस्य पद हेतु :-
पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या — विजयी प्रत्याशी का नाम — मिले मत — निकटत्तम प्रतिद्वंदी — मिले मत
05– सुनीता कुमारी– 1410– खुशबू कुमारी– 973
13 — कुंती देवी — 1232 — शीला देवी — 1163
02 — जगरनाथ महतो — 596 — मिथिलेश कुमार पांडेय– 502
01 — दिलीप कुमार महतो — 537 — रामचंद्र ठाकुर — 531
10 — रेणु देवी — 1513 — गायत्री देवी — 1422
11 — शिवलाल हेम्ब्रोम — 611– राजू कुमार हेम्ब्रोम — 555
04 — रेखा देवी — 671 — बबिता कुमारी — 660
03 — प्रमिला चौडे — 1240 — पार्वती देवी — 760
मतगणना के लिए अलग-अलग टेबल लगाया गया था। पेटरवार प्रखंड की मतदान की गणना को लेकर कुल 16 टेबल लगाया गया था, जबकि गोमिया प्रखंड के मतदान की गणना को लेकर कुल 36 टेबल लगाया गया था। सुबह लगभग 10:00 बजे के बाद से ही वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया पदों के लिए क्रमवार परिणाम आने शुरू हो गए थे। जैसे-जैसे विभिन्न पदों के परिणाम सामने आ रहे थे वैसे ही अभ्यर्थियों के चेहरे पर कहीं खुशी,तो कहीं गम का नजारा दिख रहा था। मतगणना देर शाम 8:00 बजे तक जारी रही। दोनों प्रखंडों पेटरवार एवं गोमिया में क्रमवार पांच – पांच राउंड की मतगणना आज संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने समय-समय पर मतगणना कार्य का जायजा लिया। निर्वाची पदाधिकारियों/ सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी प्राप्त की। बुधवार सुबह 8:00 बजे से दोबारा शेष पंचायतों के मतदान की मतगणना शुरू होगी। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों/सहायक निर्वाचित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया है।
उधर,मतगणना केंद्र परिसर में बने मीडिया सेंटर में भी दिनभर चहल कदमी रही। विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों की सहूलियत को लेकर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा समय – समय पर विभिन्न पदों के परिणाम पीआरडी टीम द्वारा साझा किया जा रहा था। दिन भर मीडिया प्रतिनिधियों को एक दूसरे के बीच सूचना का आदान-प्रदान करते देखा गया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क अधिकारी अविनाश कुमार, राकेश रंजन,आशुतोष कुमार,संतोष चौरसिया, मनोज सोरेन,दीपक कुमार,किशोरी गोराई दिनभर मुस्तैद रहें।