Report by Jitender

Bokaro: ज़िले के गोमिया ब्लॉक अंतर्गत डुमरी विहार – धनिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन दुर्घटना मे एक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान राजेश कुमार सिंह 26 सीआरपीएफ बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर स्वांग कैंप में तैनात है. घटना के बाद उन्हें गोमिया से एयर लिफ्ट कर रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्तिथि चिंताजनक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि घटना सुबह 7.45 बजे की है जब सीआरपीएफ के जवान रेलवे ट्रैक डोमिनेशन एक्सरसाइज कर रहे थे. उसी समय दनिया से गोमिया रेलवे स्टेशन के तरफ जा रहे इंजन के चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया. घटना के बाद सीआरपीएफ कमांडेंट, के पी सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्तिथि का जायजा लिए.
