Bokaro: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर पहाड़ी स्थित एक खदान में स्नान के दौरान 19 वर्षीय सौरव तिवारी की डूबने से मौत हो गई। सौरव बिहार के मोतिहारी से अपने मौसेरे भाई सुबोध पांडेय के जनेऊ समारोह में भाग लेने बोकारो आया था।
जानकारी के अनुसार, एक मई को जनेऊ के बाद सौरव अपने चार दोस्तों के साथ खदान में स्नान करने गया था। सभी युवक स्नान के बाद बाहर आ गए, लेकिन सौरव बाहर नहीं लौटा। काफी देर इंतजार के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो साथियों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में गोताखोरों की मदद से राहत कार्य शुरू हुआ। पहले दिन कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन दो मई को सौरव का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया, जिससे समारोह का माहौल मातम में बदल गया।