Chas: रविवार की शाम छह बजे चास धर्मशाला मोड़ स्थित शनि मंदिर के सामने श्रीराम अखाड़ा की ओर से रामनवमी का जुलूस निकाला गया था, जो चेकपोस्ट की ओ जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। फास्ट पांडव नामक बस का ड्राइवर गाड़ी को लेकर भीड़ में घुस गया। जिसकी चपेट में दो युवक आ गये। इस घटना में प्रभात कॉलोनी के 16 वर्षीय शशि कपूर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पटेल नगर निवासी अरुण कुमार गुप्ता घायल है। अरुण का इलाज केएम मेमोरियल हॉस्पिटल में जारी है।
जानकारी के मुताबिक शशि रामजीवन पब्लिक स्कूल में 9 वीं का छात्र था। उसके पिता फेरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। ड्राइवर व मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दूसरी ओर युवक की मौत के बाद परिजनों व जुलूस में शामिल लोगों ने अस्पताल के सामने ही रोड को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, चास थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार व चास बीडीओ मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी पहुंचे और लोगों को समझाया।
इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी मालिक व परिजनों के बीच वार्ता हुई काफी जद्दोजहद के बाद गाड़ी मालिक मृतक के परिजनों को आठ लाख रुपये देने के लिए तैयार हुआ। वहीं जिला प्रशासन एक लाख रुपये देगा साथ ही बीमा की राशि दी जायेगी।
बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर चास ब्लॉक की ओर से गाड़ी लेकर आ रहा था और शनि मंदिर के पास पांडव बस के कार्यालय परिसर में खड़ी करने के लिए जा रहा था। परिसर में घुसने के लिए चालक ने जैसे ही बस को पीछे किया तो गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गयी। जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। उसी समय जुलूस में शामिल शशि वस वक्षतिग्रस्त पोल के बीच में आ गया , जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया
लोग कह रहे है की बस ड्राइवर नशे में था, पर वह था की नहीं इस पर पुलिस अनुसन्धान कर रही है।