Hindi News

Bokaro: मुस्तैद रहा प्रशासन, शांतिपूर्ण संपन्न हुई रामनवमी की शोभायात्रा


Bokaro: कोरोना काल के दो वर्षों बाद रामनवमी का पर्व भी काफी धूमधाम से मनाया गया। पुरे ज़िले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई रामनवमी की शोभायात्रा। जिला प्रशासन चौकस रहा। नवमी को विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। वहीं शाम को अलग अलग अखाड़ा कमिटी का जमावड़ा लगने लगा।

शहर में कई जगहों पर आखाड़ा कमिटीयों का जमावड़ा लगा। यहां पर लोगों ने लाठी और तलवार समेत अन्य परम्परागत हथियार के साथ तरह तरह के करतब दिखाए। विधायक बिरंची नारायण और कांग्रेस नेत्री स्वेता सिंह भी मौजूद रहे।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष में लगे टीवी स्क्रीन पर से जुलूस का जायजा लेते रहें। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश देते हुए।

चास बोकारो एवं आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रविवार को श्रद्धा व भक्तिभाव से रामनवमी का त्योहार मनाया गया । बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर एक श्रीराम मंदिर , सेक्टर दो , सेक्टर तीन , सेक्टर चार , सेक्टर पांच , सेक्टर छह , सेक्टर आठ , सेक्टर नौ सेक्टर ग्यारह , सेक्टर बारह , को आपरेटिव कालोनी , रीतूडीह , सोनाटांड़ , कुर्मीडीह रेलवे कालोनी , बालीडीह , जैनामोड़ , राम नगर कालोनी चास भोजपुर कालोनी , आदर्श कालोनी , मेन रोड , कुंवर सिंह कालोनी , योधाडीह मोड़ , वंशीडीह , आइटीआइ मोड़ , तालगड़िया मोड़ , चीरा चास , चंदनकियारी के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पुरोहित के संग भगवान श्रीराम का पूजन किया ।

लगभग दो वर्ष बाद राम उत्सव उत्साहित थे। आकर्षण का केंद्र रही तीस हनुमान की प्रतिमा। चास की अखाड़ा समितियों ने श्रीराम , माता सीता , हनुमान , सुग्रीव व वानर से झांकी निकाली। इधर रेलवे फाटक , बनसिमली , राधागांव , कुर्मीडीह , रेलवे कालोनी , बालीडीह , आजाद नगर , माराफारी , कर्नल मार्केट , लकड़ीगोला , सेक्टर दो सी , दुंदीबाद बाजार , सेक्टर एक विकास नगर , सेक्टर दो ए , सेक्टर आठ , सेक्टर 12 , चास अखाड़ा से अखाड़चियों ने महावीरी पताका लेकर व झांकी निकाली ।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!