Crime Hindi News

पूरे Bokaro में फैला था चोरी के बाइकों का जाल: 45 गाड़ियां जब्त, दो गिरफ्तार


बोकारो के शहरी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। 45 मोटरसाइकिल बरामद, कई थानों में दर्ज थे मामले – Video….

गिरफ्तार अपराधियों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को स्वीकार करते हुए बताया कि वे चोरी की गाड़ियों को कथारा, तेनुघाट, गोमिया और पेटरवार थाना क्षेत्रों में बेचने के इरादे से छिपाकर रखते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों की कुल 45 मोटरसाइकिल बरामद की। इन वाहनों से जुड़े मामले बीएस सिटी थाना, सेक्टर 4, सेक्टर 6, सेक्टर 9, सेक्टर 12 और अन्य थानों में दर्ज थे।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में 34 वर्षीय मो. परवेज, निवासी साडम बाजार, गोमिया, और 19 वर्षीय मो. मासूम अंसारी, निवासी झिरकी, कथारा ओपी शामिल हैं। मो. परवेज के खिलाफ रांची सदर थाना में वर्ष 2016 में डकैती का मामला दर्ज था।

बरामद वाहन
पुलिस ने कुल 45 वाहन बरामद किए, जिनमें 4 हीरो पैशन प्रो, 2 बजाज पल्सर, 26 हीरो स्प्लेंडर, 1 हीरो सीडी डीलक्स, 3 बजाज डिस्कवर, 2 होंडा सीबी जेड, 2 होंडा साइन, 1 हीरो होंडा ग्लैमर और 4 स्कूटी शामिल हैं।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी
पुलिस निरीक्षक सुदामा कुमार दास, संजय कुमार, सुभाष चंद्र सिंह, अनिल कच्छप, प्रभात कुमार, शैलेन्द्र पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

 पुलिस की आम जनता से अपील
– अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें और अतिरिक्त लॉक लगाएं।
– सीसीटीवी कैमरे लगवाकर सुरक्षा सुनिश्चित करें।
– घर बंद कर बाहर जाने से पहले स्थानीय थाना को सूचित करें।

#BokaroPolice , #VehicleTheft , #CrimeNews , #MotorcycleRecovery , #bokaro , #bokaronews , #JharkhandNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!