Hindi News

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना लक्ष्यः पीडीजे


Bokaro: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शनिवार को न्याय सदन सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश की आजादी के 75 वी. वर्षगांठ पर जिले में अमृत महोत्सव के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलित कर आगाज किया गया। इससे पूर्व माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास  दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दूबे, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिमेष कुमार चौधरी आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मौके पर अपने संबोधन में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देश एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के मार्ग दर्शन में हम आज अमृत महोत्सव का शुभारंभ कर रहे हैं। अगले 45 दिनों (14 नवंबर 2021) तक आम जनों को विधिक एवं केंद्र – राज्य द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाना है। जरूरत अनुसार उन्हें विधिक सहायता भी मुहैया कराया जा सके। जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाना है।

मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार चौधरी ने कहा कि पूरे देश में आजादी का अम-त महोत्सव मनाया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिले के सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्राम सभा में लोगों को विधिक संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। रविवार को सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। वहीं, सोमवार को सभी प्रखंडों में विशेष शिविर लगाकर सरकार की संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना आदि से अच्छादित करने के लिए आवेदन लिया जाएगा एवं स्वीकृत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा। इसी तरह अगले 45 दिनों तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ समन्वय बनाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं डीएलएसए के माध्यम से संचालित जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस का अहम रोल है। पुलिस प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वाह्न करते हुए इस महोत्सव को सफल बनाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लुसी तिग्गा ने किया। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, पीएलवी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!