Bokaro: पूर्व से शहर के प्रमुख चौक-चौराहो एवं ट्रैफिक पॉइंट पर पुलिस हाथ में चालान बुक एवं पेन लिए खड़ी नजर आती रही है। पेन से चालान बनाने के बाद एक कॉपी वाहन चालक को दी जाती है। अब यह बीते कल की बात होने जा रही है। यातायात नियम की अवहेलना करने पर अब ई-पोस की मशीन प्रिंटेड चालान निकालेगी और उसी से वाहन मालिक या चालक को ऑन द स्पोर्ट चालान भरना होगा। इस हेतु परिवहन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा बोकारो यातायात पुलिस को 10 ई-पोस मशीन उपलब्ध कराया गया है।
इस ई-चालान मशीन को यातायात विभाग के पोर्टल के साथ कनेक्ट किया गया है, जिसके तहत गाड़ी का नंबर ई-चालान मशीन में डालते ही ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के दस्तावेजों से जुटा रिकार्ड सामने आ जाता है। ऐसे में चोरी के वाहन चलाने वाले लोगों की धर पकड़ आसान हो जाती है। इस ई-चालान मशीनो में एमवी एक्ट के संबंधित नियम का उल्लंघन करने की जानकारी अपलोड करते ही कागज पर प्रिंट निकल जाएगा। जो वाहन चालक को दिया जाएगा। इसके माध्यम से बोकारो यातायात पुलिस तकनीकी एवं बेहतर ढंग से कार्य करेगी। साथ ही बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट चालको, वाहन का पोलूशन, वाहन का इंश्योरेंस एवं अन्य धाराओं में चालान कटेगा।
■ चालान नहीं भरने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं चालक का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया जाएगा-
जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस ई-पोस मशीन के माध्यम से ऑन द स्पोर्ट पर एटीएम के माध्यम से चालान भर सकते हैं। यदि वाहन चालक ऑन द स्पोर्ट पर फाइल नहीं भर सकेंगे तो उन्हें 15 दिनों के अंदर ई-चालान के आधार पर भरना होगा तथा यदि 15 दिनों के अंदर वे चालान नहीं भर सकेंगे तो वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं चालक का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं परिवहन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों से दंड (जुर्माना) की राशि ई-चालान (ऑनलाइन) के माध्यम से वसूलने हेतु ई-पॉश मशीन उपलब्ध कराया गया है।