Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

गांधी चौक में चल रहा विस्थापितों का भूख हड़ताल 19 दिन बाद समाप्त, बोकारो विधायक और एसडीओ ने जूस पिलाया


Bokaro: शुक्रवार को पुरे 19 दिन बाद शहर के गाँधी चौक पर विस्थापित अप्रेंटिश ‌संघ द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरना समाप्त हो गया। बोकारो विधायक बिरंची नारायण एवं अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत शाम को धरना स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठे विस्थापितों को जूस पिला कर भूख हड़ताल तुड़वा दिया।

बताया जा रहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी ने उम्र सीमा मे बढ़ोतरी एवं वेकन्सी सीट बढ़ाने को लेकर जल्द से जल्द बोकारो प्रबंधक से वार्ता करवा कर समाधान करने का आश्वासन दिया है। बोकारो विधायक विरंची नारायण ने भी धरने पर बैठे युवा विस्थापितों को उनके मांगो के लिए 18 सितम्बर 2022 को इस्पात मंत्री से मिलकर उम्र सीमा बढ़ाने कि बात कर समस्या का निराकरण करने का वादा किया है।

बता दें, विस्थापित अप्रेंटिश संघ द्वारा विगत 29 अगस्त 2022 से गांधी चौक सेक्टर 4 पर बोकारो‌ स्टील प्लांट (BSL) द्वारा निकाले गये वेकन्सी के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जा रहा था। विस्थापित उम्र सीमा को बढ़ाकर 45 वर्ष करने, निकाले गये वेकन्सी मे सीट बढ़ा कर अप्रेंटिश ट्रेनिंग प्राप्त बोकारो के विस्थपितों को नियोजित करने आदि मांग कर रहे थे।

संग के सदस्य अरविन्द कुमार ने कहा कि बोकारो प्रबंधन 146 post मे बहाली निकाली है जिसमे अधिकतम उम्र सीमा केवल 28 वर्ष रखा गया है जबकि बोकारो स्टील प्लांट से AITT पास लोगो कि उम्र सीमा 35 वर्ष रखा गया था।

बोकारो स्टील प्लांट मे अप्रेंटिश करने का notification वर्ष 2016 मे निकाला था जिसमे 2017-2018 मे प्रथम बैच, 2018-19 मे द्वितीय बैच, 2019-20 मे तीसरा बैच करवाना था जो देर से शुरू हुई जिससे तीनो बैचो के अप्रेंटिश विस्थापितों के अधिकतरो का 28 साल पार हो चुका है। करोना काल मे अप्रेंटिश का परिक्षा मे भी देरी हुई जिससे प्रथम बैच को 2 साल का अप्रेंटिश 6 सालो मे समाप्त हुआ।

अरविन्द कुमार ने कहा कि काफि लम्बा‌ समय बीत जाने के कारण निकाले गये वेकन्सी के अधिकतर उम्र सीमा पार कर चुके है और प्रबंधक कुटनिति चाल चल कर बिना अवसर दिये सभी को खत्म करना चाहती है। इसी के खिलाफ भूख हड़ताल किया जा रहा था। वार्ता के नाम पर बोकारो प्रबंधन केवल विस्थापितों को आजतक ठगने का काम किया है। अगर फिर समस्या का समाधान 30 सितम्बर 2022 नही निकलता है तो अगामी 2 अक्टूबर को गांधी चौक मे हम सभी उग्र प्रदर्शन करेंगे।

मौके पर मुबारक अंसारी , सुंदर लाल महतो ,राजेश कुमार,प्रमोद कुमार महतो,अरबिंद कुमार,अमजद हुसैन,प्रफुल कुमार,कैंसर ईमाम, संजय कुमार, विरेन्द्र कपरदार,सुनिल‌ कुमार, दुर्गा चरण महतो ,किशोर कुमार, सचिन कुमार,ताहिर हुसैन,सुरेन्द्र कुमार, राज कुमार,प्रेम चंद , अंकित कुमार,सुनिल मोदी,राजा बाबू अंसारी, जगदिश‌ महतो,लखिन्द्र मांझी, सुजित कुमार महतो, मनोज कुमार हेम्ब्रम,निलेश पांडे आदि मौजुद थे। बैडमिंटन का महामुकाबला : सेल के विभिन्न इकाइयों की 17 टीमें ले रहीं है भाग


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!