Hindi News

विश्‍वकर्मा पूजा: कल कारखानों में पूजे गए आदि शिल्‍पी, BSL प्लांट का यह पूजा पंडाल कमाल का


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एचआरसीएफ में बना विश्वकर्मा पूजा पंडाल अपनी सजावट के लिए इस बार सुर्खियों में रहा। बीएसएल के कर्मचारियों ने अपनी क्रिएटीविटी से बेकार पड़े स्टील के टुकड़ों का उपयोग करके पूजा पंडाल में चार चाँद लगा दिए। स्टील के फेंके हुए टुकड़ो से बने ऊंट, ज़ेबरा और जिराफ़ जैसी विशाल आकृति की लोगो ने खूब तारीफ की।

डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश इन स्टील टुकड़ो से बने आकृति को देखकर इतने प्रभावित हुए की बिना कहे रह नहीं पाए – ‘प्लांट के बाहर मुख्य चौराहो में ऐसे ही स्टील के बेकार टुकड़ो से विशाल और आकर्षक आकृति लगनी चाहिए।’

ज़िले में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिले भर में विशेष रूप से उद्योगों, गैरेज, ऑटो-रिक्शा स्टैंड और अन्य स्थानों पर सौ से अधिक पूजा पंडाल बनाए गए थे।जिसमे बीएसएल द्वारा प्लांट और टाउनशिप के अंदर 35 स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा कर्मचारियों द्वारा मनाया गया। बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश और सभी कार्यकारी निदेशकों ने पंडालों में जाकर पूजा-अर्चना की। अमरेंदु प्रकाश ने प्लांट के अंदर करीब 30 पंडालों में गए।

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कई जगह खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया गया था। कर्मचारियों और अधिकारियों ने पूजा को बड़े उत्साह के साथ मनाया। पूजा करने से पहले निवासियों ने अपने वाहनों को धोया और फूलों से सजाया। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव के साथ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थान, चौक-चौराहों और निजी दुकानों में भी की गई। वाहन मालिकों, छोटे बड़े काऱखानों में विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी।

इस पावन अवसर पर कई जगह लोगो ने कार्यस्‍थलों को साफ-सफाई के साथ फूल-पत्तियों एवं रंग-बिरंगे झंडियों एवं आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाकर अपने इष्‍टदेव आदिशिल्‍पी भगवान विश्‍वकर्मा की भक्ति, निष्‍ठा एवं विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से पहले लोग अपने अपने कल कारखानों की साफ सफाई करने के साथ ही अपनी औजारों को भी साफ कर के शिल्पीकार के प्रतिमा के पास रखें।

ईएसएल (ESL Steel Plant) के कर्मचारियों ने मनाया विश्वकर्मा पूजा-

ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL Steel Plant) के कर्मचारियों ने विश्वकर्मा पूजा को धूमधाम से मनाया । पूजा का आयोजन कंपनी के एचआर और एडमिन टीम द्वारा किया गया था, जिसमें भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियाँ प्लांट के 12 अलग-अलग स्थानों पर लगायीं गयी थी। यह दिवस भगवान् विश्वकर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जिन्हें दुनिया के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है।

मैथन फील्ड में आयोजित मुख्य पूजा गतिविधियों का नेतृत्व श्री अनृत मुखर्जी (निदेशक, केंद्रीय इंजीनियरिंग) और सुनील कुमार (निदेशक, परियोजना) ने किया। कई अन्य अधिकारियों ने भी भगवन विश्वकर्मा की प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद माँगा। इनका साथ कंपनी के बाक़ी कर्मचारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी दिया। इसके अतरिक्त सभी कार्यकर्ताओं ने अपने औज़ारों का पूजन किया एवं सभी मशीनरी के प्रभावशाली संचालन के लिए प्रार्थना भी की।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!