Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

वेज रिविज़न का मुद्दा अभी जिन्दा है, नन-एनजेसीएस यूनियन के टंकारो से गूंजा बीएसएल, सैकड़ो कामगार जुटे


Bokaro: सेल में हुए वेज रिवीजन के खिलाफ आवाज़ उठने लगी है। कई नन-एनजेसीएस यूनियन ने इसे मजदूर विरोधी समझौता करार दिया है। वेज रिवीजन के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए नन-एनजेसीएस यूनियन की ओर से शुक्रवार को बीएसएल के पास सेक्शन के समक्ष हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। कामगारों ने जमकर नारेबाजी की और प्रबंधन से अपना वेज रिवीजन पर फैसला बदलने की मांग की।

यूनियन के संयोजक सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कि सेल प्रबंधन एवं एनजेसीएस के नेताओं ने मजदूरों को ठगने और गुमराह करने का काम किया है। वेज रिवीजन पर एनजेसीएस नेताओं ने प्रबंधन के मुताबिक समझौता किया। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। एनजेसीएस के नेताओं ने पहले कहा कि जो टर्म और कन्डीसन अधिकारीयों के साथ बनेगा वही मजदूरों को भी मिलेगा। लेकिन बाद में अपने चरित्र के अनुसार प्रबंधन के गोद में बैठकर हस्ताक्षर करने का काम किया है जिसका जितना भी भर्त्सना किया जाय कम है ।

जनता मजदूर सभा के महामंत्री साधु शरण गोप ने कहा कि एरियर का भुगतान एवं वेज रिवीजन का समझौता सामने आ जाने के बावजूद एनजेसीएस के नेताओं द्वारा सफेद झूठ बोला जा रहा है कि 2017 से एरियर एवं ठेका कर्मियों के भी वेज रिवीजन पर बात हो चुकी है। एक्टू के महामंत्री देवदीप सिंह दिवाकर ने कहा कि इसी तरह सेल प्रबंधन के साथ मिलकर 25 वर्ष से उपर के आश्रितों को चिकित्सा सुविधा बन्द करने एवं मिलने बाला 9000/= बोनस के जगह एडवांस का नाम देने के खिलाफ नन-एनजेसीएस ने एतिहासिक हड़ताल किया था। जिसके बाद प्रबंधन को झुकते हुए चिकित्सा सुविधा बहाल करना पड़ा और एडवांस शब्द को भी हटाना पड़ा था।

झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के महामंत्री डीसी गोहाई ने कहा इससे पहले भी ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन को लेकर कमेटी बनाई थी, इसबार पुन: कमेटी बनाने का बात सामने आ रही। जो ठेका मजदूरों को छलने के समान है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से: शंकर कुमार ,आर बी चौधरी, एन के सिंह, के के मंडल, ईमाम हसन, कलाम अंसारी, सी के एस मुंडा ,एस के सिंह ,आशिक अंसारी, जे एलचौधरी, विक्रम मांझी, अनिल कुमार,राजेन्द्र प्रसाद, रोशन कुमार,रामेश्वर मांझी,आई अहमद, रामा रवानी, चंदशेखर, बादल कोईरी, ओ पी चौहान, देवेन्द्र गोराई, बी एन तिवारी, आर एन राकेश, अभिमन्यु मांझी, विश्व जीत महंती, धर्मेन्द्र प्रसाद, दिलीप कुमार ,कुमार ऋषि राज, सुनील कुमार गोराई, आर आर सोरेन,ज्ञानी महतो, शशिकांत कुमार, दिवाकर कुमार, अमूल्या महतो, मोहन राम,विजय कुमार साह, कार्तिक सिंह, मनिक चंद साह, आर के मिश्रा, सुरेश प्रसाद, हरेन्द्र पासवान ,बरिया तेली, नाशिर खाँन, जितेन्द्र कुमार सिंह, बिनोद कुमार, आर पी दास, इत्यादी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!